Punjab: नेशनल गतका एसोसिएशन के प्रयत्नों स्वरूप गुरूओं की बख्शीश प्राप्त खेल गतका नेशनल खेलों में हुई शामिल
- By Vinod --
- Thursday, 18 May, 2023
Sports Gatka included in National Games
Sports Gatka included in National Games- सहायक लोक संपर्क अधिकारी रघबीर चंद, सीनियर मीत प्रधान, नेशनल गतका एसोसिएशन आफ इंडिया ने गतका खेल को नेशनल खेल में शामिल कराने पर प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल को बधाई देते हुए कहा कि गुरू साहिबान द्वारा बख्शी प्राप्त इस ऐतिहासिक कला को बतौर खेल नेशनल स्तर पर ले जाने के लिए स. ग्रेवाल बधाई के पात्र हैं।
कई सालों से ग्रेवाल के साथ कंधा से कंधा जोड़ कर गतके को उत्साहित करने के लिए अथक यत्न कर रहे रघबीर चंद ने कहा कि गतका प्रमोटर हरजीत ग्रेवाल अपनी नौकरी के दौरान समय निकाल कर अलग-अलग राज्यों, जिलों और देशों-विदेशों में जाकर गतके को परमोट करने के बड़े प्रयास करते आ रहे हैं और गतके को बतौर खेल नेशनल खेल और खेलो इंडिया यूथ गेमज़ में शामिल कराने के लिए भारत सरकार के पास लगातार कोशिशें करते आ रहे हैं जिससे आदरणीय गुरूओं की तरफ से बनाई गतका खेल को नयी बुलन्दियों पर पहुँचाया जा सके। इस खेल को परमोट करने के लिए किसी के पास भी कोई वित्तीय सहायता प्राप्त न होने के बावजूद भी स. ग्रेवाल ने नेशनल गतका एसोसिएशन और इसके समूह सदस्यों के सहयोग से इसकी गतिविधियों को चलाया है। यहाँ तक कि कई बार उनको साधारण बसों में सफ़र करके गतका टूर्नामैंटों पर जाना पड़ता था।
रघबीर चंद ने कहा कि सिख अफ़सर ग्रेवाल ने इस अनमोल खेल गतका, जो सिखों की शान और सम्मान को बढ़ाती है और जिसने देशों-विदेशों में सिखों की पहचान करवाई है, को परमोट करने और नेशनल खेल और खेलो इंडिया में शामिल करवाने में स. ग्रेवाल के अथक यत्नों और मेहनत और प्रयासों के लिए समूह खिलाड़ियों ने भी धन्यवाद किया है जिनके बिना यह कार्य कठिन ही नहीं असंभव था। उन्होंने कहा कि असंभव को संभव बनाने के यत्न प्रधान ग्रेवाल की कार्यशैली का हिस्सा है और पंजाबियों के लिए बहुत बड़ा तोहफ़ा है। उन्होंने कहा कि इस खेल के नेशनल खेल में शामिल होने से गतका खेलने वाले बच्चे अब नेशनल खेल में भाग लेकर नौकरियों में भी अच्छे और सुरक्षित स्थान हासिल कर सकेंगे जो पंजाबियों के लिए मान वाली बात होगी।
उन्होंने कहा कि इन यत्नों के लिए प्रधान स. ग्रेवाल, गतका संस्था और सदस्यों समेत समूह पंजाबियों और जिन्होंने समय समय पर गतका खेल के लिए कीमती योगदान डाला है, का धन्यवादी हूँ और हमारी आने वाली पीढ़ियां भी इस कार्य के लिए सदियों तक धन्यवादी रहेंगी। उन्होंने कहा कि विश्व गतका फेडरेशन के नेतृत्व अधीन हमारा अगला लक्ष्य इस खेल को एशियाई खेलों और ओलम्पिक खेलों में शामिल करवाना है जिससे इस खेल की महत्ता के बारे पूरी दुनिया को अवगत करवाया जा सके।
श्री रघबीर चंद ने देशों-विदेशों में बसते समूह पंजाबियों अपील की है कि वह नेशनल गतका ऐसोसीएश आफ इंडिया के प्रधान स. हरजीत सिंह ग्रेवाल को अधिक से अधिक सहयोग दें जिससे इस गुरू साहिबान की बख्शीश प्राप्त इस अनमोल खेल गतका को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाया जा सके।