चंडीगढ़ पुलिस स्पोर्ट्स कल्चर को अधिक तवज्जो देगी:-डीआईजी
चंडीगढ़ पुलिस स्पोर्ट्स कल्चर को अधिक तवज्जो देगी:-डीआईजी
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। सोमवार को सेक्टर 26 स्थित फुटबॉल ग्राउंड में चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से शहीद मेमोरियल ट्रॉफी 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से चंडीगढ़ पुलिस के डीआईजी ओमवीर सिंह विश्नोई शामिल हुए। उन्होंने सबसे पहले चंडीगढ़ पुलिस के 6 हुए शहीदों को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बाद में मैच का शुभारंभ करवाया गया। डीआईजी ओमवीर सिंह विश्नोई ने कहा कि लौह पुरूष बलम भाई पटेल की स्मृति में पूरे देश भर में राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को होता है। और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतवर्ष की पूरी तमाम पुलिस फोर्स, पैरामिलिट्री फोर्स और मिलिट्री को आदेश दिया है। कि इस राष्ट्रीय एकता दिवस की वजह राष्ट्रीय एक माह मनाया जाए। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं की एकता को रखने के लिए हमारे भारतवर्ष की पुलिस मिलिट्री ने खून पसीना बहाया है। हम भी अपने चंडीगढ़ पुलिस के शहीदों को इस शहीदी दिवस में शहीदी महीने में याद करते उन्हीं की शहीदी मेमोरियल टूर्नामेंट फुटबॉल का आयोजन करवाया जा रहा है। इसके दो मकसद है। एक तरफ तो हम अपने शहीदों को मान सम्मान दें। याद करें। और दूसरी तरफ चंडीगढ़ में चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के साथ मिलकर के और प्रमोट करें। चंडीगढ़ पुलिस स्पोर्ट्स कल्चर को अधिक तवज्जो देगी। फुटबॉल को प्रमोट करने के साथ-साथ चंडीगढ़ पुलिस के एसएससी कुलदीप सिंह चहल का नया आईडिया आया कि क्यों ना हम ऐसे बच्चों को इंवॉल्वड करें कि जो झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहते हैं। उनको भी शामिल किया जाए। इस मैच में कुल 22 टीमें होगी। जिसमें चार टीमें स्लम एरिया के बच्चों की है। जिसमें डडू माजरा, बुड़ैल, मणिमाजरा शामिल है इस मौके पर डीआईजी ने चंडीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस फुटवाल कमेटी को शुभकामनाएं दी है। वहीं एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने कहा कि डीजीपी प्रवीर रंजन के दिशा/ निर्देशों के चलते पुलिस पब्लिक का आपस में तालमेल और खासतौर पर युवा वर्ग को नशे से दूर करना उनका मकसद है। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को स्पोर्ट्स कल्चर की तरफ ज्यादा ध्यान देना होगा। चंडीगढ़ पुलिस गली क्रिकेट की वापसी शुरुआत कर रही है। जल्द ही गली क्रिकेट का भी आयोजन किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते गली क्रिकेट बंद हो गया था। फुटबॉल मैच 28 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 29 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा। इस मैच में मुख्य रूप से 29 अक्टूबर को चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन मुख्य रूप से शिरकत करेगे। और विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एसपी सिटी केतन बंसल के अलावा पुलिस के अन्य अधिकारी मौजूद थे।