विराट कोहली और केएल राहुल में हुई जोरदार बहस, RCB की जीत से पहले दिखा चौंकाने वाला नजारा

Virat Kohli-KL Rahul

Virat Kohli-KL Rahul

Virat Kohli-KL Rahul: रविवार को अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में विराट कोहली और केएल राहुल के बीच तीखी बहस हुई. ये तब हुआ जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे और केएल राहुल विकेट कीपिंग, हालांकि ऑडियो क्लियर नहीं होने के चलते इस बहस का सटीक कारण तो नहीं पता चल पाया लेकिन इतना तय है कि कोहली किसी बात को लेकर राहुल से नाराज थे. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया.

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए थे. दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन केएल राहुल ने ही बनाए, उन्होंने 39 गेंदों में 41 रन बनाए. इस पिच पर बल्लेबाजों को संघर्ष करना पड़ रहा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी लड़खड़ाई और 26 रन पर 3 विकेट खो दिए, लेकिन उसके बाद विराट कोहली और क्रुणाल पांड्या के बीच 119 रनों की साझेदारी से आरसीबी गेम में लौटी और शानदार जीत दर्ज की.

विराट कोहली ने लिया केएल राहुल से बदला!

मैच के बाद विराट कोहली केएल राहुल के पास गए और वही करने की कोशिश की, जो राहुल ने बेंगलुरु में जीत के बाद किया था. दरअसल इसी सीजन जब दिल्ली ने आरसीबी को बेंगलुरु में हराया था तो राहुल ने इशारों में कहा था कि वह इस शहर के हैं और ये ग्राउंड उनका है. अब विराट कोहली ने अपने घर दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स को मात देकर बदला ले लिया है.

विराट कोहली ने 47 गेंदों में 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए. ये विराट कोहली की अर्धशतकों की हैट्रिक है. 2016 के बाद पहली बार हुआ है जब विराट कोहली ने आईपीएल में तीन लगातार अर्धशतक जड़े हैं. 47 गेंदों में 73 रन बनाने वाले क्रुणाल पांड्या को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया, उन्होंने 1 विकेट भी लिया था.

दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेटों से हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है. ये उसकी 10 मैचों में 7वीं जीत है, टीम के 14 अंक हो गए हैं.