'पानी पीकर भूख मिटाई..' आर्थिक तंगी में काटे दिन, आज भी उस दिन को याद करके सोच समझकर खर्च करती है यह एक्ट्रेस

Quenched Hunger by Drinking Water

Quenched Hunger by Drinking Water

नई दिल्ली। Quenched Hunger by Drinking Water: नुसरत भरूचा का नाम उन चुनिंदा एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने आउटसाइडर होने के बाद भी बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाईं। सिनेमा लवर्स के बीच उनकी फिल्मों को लेकर क्रेज देखने को मिलता है। नुसरत बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी पर भी लोगों को अपने अभिनय का जलवा दिखा चुकी हैं। हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म छोरी 2 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। इस बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी कॉलेज टाइम के स्ट्रगल को याद किया है।

बॉलीवुड बबल को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में नुसरत (Nushrratt Bharuccha) ने फाइनेंशियल मैनेजमेंट को लेकर बात की। फिल्म इंडस्ट्री में पैसों के लिए स्ट्रगल करने वाले स्टार्स को तो अपकमिंग प्रोजेक्ट्स का इंतजार करना पड़ता है। अब नुसरत ने अपने स्ट्रगल फेज को याद करते हुए बताया है कि वह पैसों से जुड़े मामले में किन-किन बातों का ध्यान रखती हैं।

पैसा मैनेज करने के लिए अपनाती हैं ये टिप्स

नुसर ने पैसा मैनेज करने के बारे में बात करते हुए कहा, मैंने काफी पहले तय कर लिया था कि एक महीने में कितना पैसा खर्च करना है। पहले अपनी जरूरी कामों के लिए पैसा खर्च करती हूं और उसके बाद जितना भी पैसा बचता है वह निवेश और बचत के लिए अलग निकाल दिया जाता है। पैसा कभी भी सीधा मेरे अकाउंट में नहीं आता है वो सीधा निवेश करने के लिए वेल्थ मैनेजर को भेज दिया जाता है।

39 वर्षीय एक्ट्रेस नुसरत ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्हें पैसों की बचत करना बचपन से ही आ गया था, क्योंकि उन्होंने बचपन में ही संघर्ष का अनुभव किया था। जब उनके माता-पिता वित्तीय संकट का सामना कर रहे थे। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि 'मैं अपने पैसे खर्च करने को लेकर काफी सचेत रहती हूं। मैं रोजाना केवल 8 रुपये के खर्च में पूरा दिन निकालती थी। मैं ट्रेन और फिर बस से कॉलेज जाती थी और क्लास खत्म होने के बाद सीधा घर आ जाती थी। कॉलेज में फ्री में केवल पानी मिलता था, जब मुझे भूख लगती थी, तो मैं केवल पानी पी लेती थी।'