बेंगलुरु को उसी के घर पर रौंदकर दिल्ली कैपिटल्स ने रचा इतिहास, 17 साल में पहली बार बनाया ऐसा 'अजेय महारिकॉर्ड'
Delhi Capitals Register Fouth Consecutive Win
Delhi Capitals Register Fouth Consecutive Win: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आईपीएल 2025 के 24वें मुकाबले में गुरुवार को हरा दिया. दिल्ली ने केएल राहुल की विस्फोटक पारी के दम पर यह मैच 6 विकेट से जीता. राहुल ने नाबाद 93 रन बनाए. हालांकि वे शतक पूरा नहीं कर पाए. दिल्ली के गेंदबाज कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने भी अच्छा परफॉर्म किया. आरसीबी के लिए टिम डेविड और फिलिप साल्ट ने अच्छी पारियां खेलीं.
आरसीबी ने दिल्ली को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में दिल्ली ने 17.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. राहुल की मैच विनिंग परफॉर्मेंस देखने को मिली. उन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए. राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अहम बात यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी जीत है.
शुरुआत में लड़खड़ा गई थी दिल्ली की पारी -
दिल्ली की शुरुआत खराब हुई थी. फाफ डु प्लेसिस और जैक फ्रेजर मैकगर्क कुछ खास नहीं कर सके. डुप्लेसिस महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें यश दयाल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके बाद मैकगर्क 7 रन बनाकर आउट हुए. अभिषेक पोरेल भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इन दोनों को भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया.
ऐसा रहा दिल्ली के गेंदबाजों का प्रदर्शन -
दिल्ली के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन दिए. सुयश शर्मा ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया. यश दयाल ने 3.5 ओवरों में 45 रन देकर 1 विकेट लिया.
आरसीबी के लिए साल्ट-डेविड का विस्फोटक प्रदर्शन -
रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 163 रन बनाए. इस दौरान फिलिप साल्ट और टिम डेविड ने विस्फोटक पारी खेली. साल्ट ने 17 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने 37 रनों की पारी खेली. वहीं टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके और 2 चौके लगाए. विराट कोहली ने 14 गेंदों में 22 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 25 रनों का योगदान दिया.
दिल्ली के गेंदबाजों का घातक प्रदर्शन -
दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. कुलदीप यादव और विप्राज निगम ने 2-2 विकेट लिए. विप्राज ने 4 ओवरों में 18 रन दिए. कुलदीप ने 4 ओवरों में 17 रन दिए. मोहित शर्मा और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.