अपने होमग्राउंड पर लखनऊ को मिली शर्मनाक हार, पंजाब किंग्स ने एकतरफा अंदाज में जीता मुकाबला

LSG vs PBKS Full Match Highlights

LSG vs PBKS Full Match Highlights

LSG vs PBKS Full Match Highlights: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से धो डाला है. लखनऊ को अपने ही होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है. यह मौजूदा सीजन में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है, वहीं लखनऊ को टूर्नामेंट की दूसरी हार मिली है. इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में LSG ने पहले खेलते हुए 171 रन बनाए थे. जवाब में पंजाब ने 17वें ओवर में ही 8 विकेट शेष रहते इस मुकाबले को जीत लिया है.

इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब किंग्स को 172 रनों का लक्ष्य मिला था. पंजाब टीम के नए स्टार प्रियांश आर्य इस बार नहीं चल पाए, लेकिन उनके जोड़ीदार प्रभसिमरन की आंधी में लखनऊ के गेंदबाज उड़ते हुए नजर आए. प्रभसिमरन सिंह ने मात्र 23 गेंद में फिफ्टी पूरी की और मैच में उन्होंने 34 गेंद में 69 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए.

कप्तान श्रेयस अय्यर फिर चमके

प्रभसिमरन सिंह के आउट होने के बाद पंजाब किंग्स की पारी को कप्तान श्रेयस अय्यर ने तेजी से आगे बढ़ाया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस ने नाबाद 97 रनों की पारी खेली थी. इस बार लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 30 गेंद में नाबाद 52 रन बनाए. अय्यर केवल 2 मैचों में 149 रन बना चुके हैं और दोनों मैचों में तूफानी अंदाज में अर्धशतक लगाया है.

पंजाब की जीत में नेहल वाढ़ेरा का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. वाढ़ेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने कप्तान श्रेयस के साथ मिलकर मात्र 37 गेंदों में 67 रन जोड़ डाले थे. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो केवल दिग्वेश राठी ही 2 विकेट ले पाए. उनके अलावा अन्य सभी गेंदबाज फ्लॉप साबित हुए. बता दें कि इस जीत के साथ पंजाब किंग्स अब पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है.