ऋषभ पंत का अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला आज... सामने होंगे अक्षर पटेल और केएल राहुल

LSG vs DC Head To Head

LSG vs DC Head To Head

LSG vs DC Head To Head: आज आईपीएल में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमें विशाखापत्तनम में भिड़ेंगी. इस तरह दोनों टीमें अपने सीजन का आगाज करेंगी. लेकिन क्या आप जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच किस टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड बेहतर है? जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किस टीम का पलड़ा भारी होगा? दरअसल, अब तक आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का 5 बार आमना-सामना हुआ है

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी

आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा भारी रहा है. अब तक लखनऊ सुपर जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 बार हराया है. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स को 2 मैचों में जीत मिली है. हालांकि, अब दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. इससे पहले केएल राहुल ने लंबे समय तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी. जबकि ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते रहे, लेकिन अब ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऑलराउंडर अक्षर पटेल करेंगे.

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

अर्शिन कुलकर्णी, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.

इम्पैक्ट प्लेयर- आकाश दीप

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा और टी नटराजन.

इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा