क्या टी20 रिटारयमेंट से यू-टर्न लेंगे विराट कोहली? पूर्व कप्तान ने कमबैक के लिए रखी 'खास शर्त'

Virat Kohli on U Turn From T20I Retirement

Virat Kohli on U Turn From T20I Retirement

Virat Kohli T20I Retirement: विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन वे वनडे और टेस्ट में अभी भी खेल रहे हैं. भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. कोहली ने इस दौरान भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. विराट ने संन्यास के बाद के प्लान पर चर्चा की. उन्होंने इसके साथ टी20 संन्यास वापसी के सवाल पर भी जवाब दिया. 

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एक खास कार्यक्रम में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां अपने करियर को लेकर बात की. कोहली ने संन्यास के बाद की योजना का जिक्र करते हुए कहा, ''सच कहूं तो मुझे खुद नहीं पता है कि संन्यास के बाद क्या करूंगा. मैंने हाल ही में यह सवाल अपने साथियों से भी पूछा. उनका भी यही जवाब था. लेकिन ये जरूर है कि बहुत घूमना होगा.''

विराट ने गोल्ड मेडल मैच खेलने की जाहिर की ख्वाहिश -

कोहली ने ओलंपिक 2028 से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया. कोहली ने टी20 संन्यास की वापसी पर मजाकिया अंदाज में कहा, अगर हम ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच खेलेंगे तो मैं एक मैच के लिए आऊंगा. मेडल जीतेंगे और वापसी कर लूंगा. यह बहुत ही बड़ी बात होगी.

कोहली का शानदार रहा है टी20 इंटरनेशनल करियर -

विराट ने रिटायरमेंट तक टीम इंडिया के लिए 125 टी20 मैच खेले. उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था. कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 4188 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 38 अर्धशतक और 1 शतक लगाया. विराट का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है.

बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए 302 वनडे मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस दौरान 14181 रन बनाए हैं. उन्होंने वनडे में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं. वे बॉलिंग में भी कमाल कर चुके हैं. विराट ने वनडे में 5 विकेट झटके हैं.