जसप्रीत बुमराह- हार्दिक पंड्या के फैन्स को झटका, नहीं खेलेंगे IPL के शुरुआती मैच... ये 'पेस बैटरी' भी बाहर, जानें वजह
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन की शुरूआत में बहुत ज्यादा वक्त नहीं रह गया है. इस सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है. लेकिन इससे पहले मुबंई इंडियंस समेत कई टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है. दरअसल, मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीजन के शुरूआती मैचों से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो सीजन की शुरूआत में तकरीबन नजर नहीं आएंगे.
मिचेल मार्श
ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स का हिस्सा हैं. लेकिन आईपीएल 2025 सीजन की शुरूआत में मिचेल मार्श नजर नहीं आएंगे. इससे पहले पिछले दिनों मिचेल मार्श आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा नहीं थे. वहीं, अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि कब तक मिचेल मार्श मैदान पर वापसी करते हैं?
मयंक यादव
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव टीम के साथ कब जुड़ेंगे? इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों में मंयक यादव नजर नहीं आएंगे. बहरहाल, मिचेल मार्श के अलावा मयंक यादव की चोट ने लखनऊ सुर जाएंट्स के खेमे में परेशानी बढ़ा दी है. हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि सीजन के शुरूआती मैचों के बाद मयंक यादव लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी में नजर आएंगे.
जसप्रीत बुमराह
इस फेहरिस्त में सबसे बड़ा नाम है जसप्रीत बुमराह का... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से जसप्रीत बुमराह बाहर चल रहे हैं. पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम जसप्रीत बुमराह के बिना चैंपियंस ट्रॉफी में उतरी थी. दरअसल, जसप्रीत बुमराह लोअर बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. हालांकि, मुंबई इंडियंस फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं.