IPL 2025 से पहले LSG को बड़ा झटका, 11 करोड़ का खिलाड़ी नहीं खेलेगा इतने सारे मैच

Mayank Yadav Injury Update

Mayank Yadav Injury Update

Mayank Yadav Injury Update: आईपीएल के 18वें संस्करण (IPL 2025) का आयोजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. सभी आईपीएल टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है. टीम के युवा गेंदबाज मयंक यादव चोट से उबर नहीं पाए हैं, उनका आईपीएल 2025 के पहले हाफ से बाहर होना तय माना जा रहा है. वह आईपीएल के दूसरे हाफ से खेल सकते हैं.

मयंक यादव ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है, वह बड़े बड़े बल्लेबाजों को परेशान करते नजर आए थे. यही कारण रहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रूपये के साथ ऑक्शन से पहले रिटेन किया था. ये उनकी आईपीएल सैलरी में बहुत बड़ी बढ़ोतरी थी क्योंकि इससे पिछले सीजन में लखनऊ ने उन्हें 20 लाख रूपये में खरीदा था.

अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हुए थे मयंक यादव 

मयंक यादव पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हो गए थे. मयंक यादव के पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिससे वह उबर रहे हैं. अच्छी बात ये हैं कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिर से गेंदबाजी करना शुरू किया है. 

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने मयंक यादव की वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. यदि मयंक फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और अपने वर्कलोड को बढ़ाते हैं तो संभव है कि वह आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में खेलते हुए नजर आएं.

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेले गए, जिसमें उनके नाम 7 विकेट रहे. उनका इकॉनमी लगभग 7 (6.99) का रहा. वह अपनी तेज गति की गेंदबाजी के कारण पिछले साल सुर्ख़ियों में बने रहे. उन्होंने आईपीएल 2024 की सबसे तेज गति की गेंद (156.7) ने आरसीबी के खिलाफ डाली थी.

24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मैच

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 के सफर की शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलकर करेगी, उसका पहला मैच 24 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को अपना कप्तान चुना है, जिन्हे ऑक्शन में टीम ने 27 करोड़ रूपये की राशि के साथ खरीदा था.