मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर को ही बता दिया गलत, दुबई से आई बड़ी खबर

Mohammed Shami On India's Dubai Advantage

Mohammed Shami On India's Dubai Advantage

Mohammed Shami On India's Dubai Advantage: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारतीय टीम ने पड़ोसी मुल्क का दौरा नहीं किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेल रही है. दरअसल, अब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों का फैसला हो चुका है. इस टूर्नामेंट के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का आमना-सामना होगा. रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. लेकिन इस बीच भारतीय टीम के सारे मैच दुबई में खेलने पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान समेत अन्य देशों की मीडिया में दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम को अपने सारे मैच दुबई में खेलने का फायदा मिल रहा है.

भारत को लगातार दुबई में खेलने का फायदा?

इन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारतीय टीम लगातार एक ही ग्राउंड पर खेल रही है. जिससे पिच और हालात को समझने में अन्य टीमों की तुलना में ज्यादा आसान हो रहा है. लेकिन इन दावों में कितनी सच्चाई है? पिछले दिनों भारतीय टी के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि हमारी टीम को लगातार दुबई में खेलने का फायदा नहीं हो रहा है. इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है. इन बातों को गौतम गंभीर ने सिरे से खारिज कर दिया था. लेकिन अब भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मोहम्मद शमी का मानना है कि भारतीय टीम को लगातार दुबई में खेलने का निश्चित तौर पर फायदा मिल रहा है.

मोहम्मद शमी ने गौतम गंभीर की बातों को किया खारिज!

मोहम्मद शमी ने कहा कि एक ही ग्राउंड पर खेलने से पिच और हालात को समझने में मदद मिल रही है. इसके अलावा ट्रेवल कम करना पड़ रहा है. दरअसल, मोहम्मद शमी का बयान तब आया है, जब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने दुबई में भारत को फायदा मिलने की बात पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी. बताते चलें कि भारतीय टीम सुरक्षा संबंधी कारणों से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गई. लिहाजा, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत UAE में खेल रही है. वहीं, अब रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें भिड़ेंगी.