विराट कोहली ने सबसे पहले खरीदी थी कौन सी कार? उस कार की आज क्या है कीमत?

Virat Kohli First Car Price

Virat Kohli First Car Price

नई दिल्ली : Virat Kohli First Car Price: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को दुनिया भर में 'किंग कोहली' के नाम से जाना जाता है. विराट ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन और खेलने के अंदाज से दुनिया भर में करोड़ों फैंस बनाए हैं. फैंस जितनी दिलचस्पी मैदान पर विराट के प्रदर्शन पर रखते हैं, उससे कहीं ज्यादा वह अपने हीरो से जुड़ी हर एक चीज को जानना चाहते हैं. इसे ही ध्यान में रखते हुए आज हम आपको विराट कोहली की पहली कार के बारे में बताने वाले हैं.

विराट ने 2008 में खरीदी थी पहली कार

विराट कोहली का गाड़ियों के लिए प्यार किसी से छिपा नहीं है. किंग कोहली के सभी फैंस जानते हैं कि वह महंगी गाड़ियों और घड़ियों के शौकिन हैं. कोहली के कार कलेक्शन में काफी महंगी लग्जरी कारें हैं. लेकिन, बहुत कम फैंस यह बात जानते हैं कि कोहली की पहली कार टाटा कंपनी की थी. जो उन्होंने साल 2008 में खरीदी थी.

विराट कोहली की पहली कार थी टाटा सफारी

विराट कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी सबसे पहली कार टाटा सफारी थी, जो उन्होंने 2008 में खरीदी थी. टाटा सफारी एक एसयूवी कार है, जिसे टाटा मोटर्स द्वारा 1998 से बनाया जा रहा है. विराट की पहली कार टाटा सफारी का डिजाइन 2021 तक लगभग एक जैसा ही रहा, जिसे 2021 में कंपनी द्वारा बदल दिया गया है.

2008 में कार में लगवाया था धांसू म्यूजिक सिस्टम

कोहली ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें बड़ी गाड़ियों का शौक है, इसलिए ही उन्होंने सबसे पहले यह गाड़ी खरीदी थी. उन्होंने यह भी बताया था कि उस समय कार में धांसू म्यूजिक सिस्टम लगवाने का ट्रेंड चल रहा था. इसे देखते हुए कोहली ने भी अपनी नई कार में उस समय तगड़ा म्यूजिक सिस्टम लगवाया था.

टाटा सफारी का बाजार में 27 साल से राज

भारतीय बाजार में आए हुए टाटा सफारी को 27 साल हो चुके हैं, और आज भी इस गाड़ी ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है. सफारी ने 2021 में नए डिजाइन के साथ अपनी इस पापुलर धांसू गाड़ी को लॉन्च किया था, गाड़ी के मौजूदा मॉडल को भी बाजार में काफी पसंद किया जा रहा है. मौजूदा समय में सफारी की कीमत 15.50 लाख से 27 लाख रुपये के बीच है.

विराट कोहली की सबसे महंगी कार

36 वर्षीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के पास मौजूदा समय में सबसे महंगी कार बेंटले कॉन्टिनेंटल GT है, जिसकी कीमत 4.04 करोड़ रुपये है. 35 वर्षीय खिलाड़ी के गैराज में ऑडी R8 V10 LMX भी खड़ी है, जो 3 करोड़ रुपये में आती है. बता दें कि, विराट ऑडी इंडिया के ब्रांड एम्बेसडर भी हैं. वह सबसे अधिक नेट वर्थ वाले भारतीय क्रिकेटर्स में से एक हैं.