दूसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ चोटिल

Abhishek Sharma Injury Update

Abhishek Sharma Injury Update

Abhishek Sharma Injury Update: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई है. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार अभिषेक शर्मा को टखने में चोट आई है, जिसके चलते उन्हें टी20 मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी PTI अनुसार कैच के अभ्यास के दौरान अभिषेक का टखना मुड़ गया था, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने उनकी देखरेख की. इस चोट के कारण अभिषेक को ड्रेसिंग रूम में अपने पैर को आराम करते देखा गया.

पीटीआई अनुसार अभिषेक शर्मा को टखना मुड़ने के बाद लड़खड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम की तरफ जाते देखा गया. इस घटना के बाद वो दोबारा नेट्स में अभ्यास के लिए लौटे ही नहीं. बताया गया है कि ड्रेसिंग रूम में अभिषेक शर्मा करीब आधे घंटे तक फिजियो के साथ बैठे रहे. याद दिला दें कि कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने मात्र 34 गेंद में 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था.

पहले टी20 मैच में मोहम्मद शमी का प्लेइंग इलेवन में शामिल ना होना बड़े सवाल खड़े कर रहा था. उनकी फिटनेस पर अब भी कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं हुआ है, ऐसे में अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर टीम इंडिया के लिए दोहरे झटके के समान है. अभिषेक चोट के कारण दूसरा टी20 नहीं खेल पाए तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल को मौका मिल सकता है. ऐसी स्थिति में तिलक वर्मा को चौथे के बजाय तीसरे क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है.