वरूण की 'मिस्ट्री', अभिषेक का तूफान, इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद भारत की प्रचंड शुरुआत
Brendon Mccullum Bazball India vs England
Brendon Mccullum Bazball India vs England: भारत ने कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से रौंद डाला है. इसी मैच से ब्रेंडन मैकुलम ने औपचारिक रूप से इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कोच होने का पदभार संभाला है. पिछले कुछ सालों में मैकुलम के अंडर इंग्लैंड की टेस्ट टीम बैजबॉल अंदाज में खेलती आ रही थी. ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि मैकुलम की आक्रामक रणनीतियों के चलते इंग्लैंड, टीम इंडिया को पहले टी20 मैच में कड़ी टक्कर देगा लेकिन असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ.
धरा रह गया बैजबॉल
यह इंग्लैंड टीम की पुरानी समस्या रही है कि वह व्हाइट बॉल मैचों के मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अर्शदीप सिंह ने फिल साल्ट और बेन डकेट का विकेट जल्दी लेकर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए थे. अभी हैरी ब्रूक और जोस बटलर की पार्टनरशिप 48 रनों पर पहुंची थी, तभी वरुण चक्रवर्ती की फिरकी लेती गेंदों ने 8वें ओवर में हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन को चलता किया. बैजबॉल की उम्मीदों के बीच इंग्लैंड की पूरी टीम महज 132 रन ही बना पाई.
गौतम गंभीर के लिए मनोबल बढ़ाने वाली जीत
एक तरफ ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड के व्हाइट बॉल कोच के तौर पर अच्छी शुरुआत नहीं मिल पाई. मगर दूसरी ओर गौतम गंभीर और टीम इंडिया के लिए यह जीत मनोबल बढ़ा देने वाली रही होगी. हाल ही में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार मिली थी. वहीं गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत लगातार 2 टेस्ट सीरीज हार चुका था, ऐसे में यह जीत गंभीर के लिए भी हिम्मत बढ़ाने वाली रही. गंभीर हाल ही में कोलकाता स्थित कालीघाट मंदिर माथा टेकने भी पहुंचे थे. यह भी बताते चलें कि टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया था, इस फैसले से सब चौंक उठे थे, लेकिन अंत में तीन स्पिनरों के साथ जाने की भारत की रणनीति कारगर साबित हुई.