बॉक्सिंग डे टेस्ट से कटा शुभमन गिल का पत्ता, प्लेइंग 11 से किया गया ड्रॉप, आखिर क्या होगी वजह?
Shubman Gill dropped Indias Playing XI
Shubman Gill dropped Indias Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट मैच से शुभमन गिल का बाहर कर दिया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 3 ऑलराउंडर के साथ उतरने का फैसला किया. रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी इस मुकाबले में एक साथ खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया.घर से बाहर गिल ने 26 पारियों में 28.50 की औसत से 683 रन बनाए हैं. पिछली 7 पारियों में उन्होंने तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 19.83 की औसत से रन बनाए हैं. भारत के लिए इस टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है. फिलहाल 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. 19 साल के सैम कोंस्टास इंटरनेशनल डेब्यू कर रहे हैं जबकि जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड की ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि पहले वो भी बैटिंग करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि इस मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) नहीं खेल रहे हैं.रोहित ने बताया कि वॉशिंगटन सुंदर को उनकी जगह पर मौका मिला है. रोहित इस टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग करेंगे. केएल राहुल को शुभमन गिल की जगह बैटिंग में तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है. टॉस के समय जब रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा से पूछा कि क्या आप टॉप ऑर्डर में वापसी करेंगे तो इसपर हिटमैन ने हां में जवाब दिया.
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने घर से बाहर 26 पारियों में कुल 683 रन बनाए हैं. पिछली 7 पारियों में नंबर पर तीन पर बैटिंग करते हुए गिल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इस दौरान उनकी बैटिंग औसत गिरकर 19.83 का हो गया है. भारतीय टीम ने गिल को दूसरे स्पिनर से रिप्लेस किया है.नीतीश कुमार रेड्डी अपनी जगह बचाने में सफल रहे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ड्रीम डेब्यू किया है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नेथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.