अजूबा: स्टेडियम में इंगेजमेंट...बच्चे ने भी लिया जन्म, पाकिस्तान के लाइव मैच में डबल खुशखबरी

PAK vs SA Couple Engagement and Baby Boy Birth

PAK vs SA Couple Engagement and Baby Boy Birth

PAK vs SA Couple Engagement and Baby Boy Birth: जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच क्रिकेट से परे एक अनोखा अनुभव देने वाला रहा. पिंक डे पर खेले गए इस मैच में जहां पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को उसकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया, वहीं स्टेडियम में दो यादगार पल भी दर्ज हुए. पहला, एक महिला ने स्टेडियम में बच्चे को जन्म दिया और दूसरा, एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया.

बच्चे की किलकारी से गूंजा स्टेडियम

मैच के दौरान स्टेडियम के मेडिकल रूम में एक बच्चे का जन्म हुआ. स्क्रीन पर संदेश आया, “श्री और श्रीमती राबेंग को उनके बेटे के जन्म की बधाई.” यह खास पल न सिर्फ दर्शकों के लिए भावुक करने वाला था, बल्कि वांडरर्स स्टेडियम की यादों में भी हमेशा के लिए दर्ज हो गया.

प्यार का इजहार बना खास पल

इस मैच के दौरान एक युवक ने दर्शकों के सामने अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया. घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाने के इस सीन पर स्टेडियम तालियों और जयकारों से गूंज उठा. यह प्यार भरा पल मैच का हाईलाइट बन गया, जिसे साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.

पाकिस्तान ने सीरीज में किया क्लीन स्वीप

पाकिस्तान ने 36 रन से जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया. सैम अयूब ने 105 रन की शानदार पारी खेली जबकि डेब्यू करने वाले सूफियान मोकिम ने 4 विकेट लिए. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भी अर्धशतक जड़े जिससे पाकिस्तान ने 308/9 का स्कोर बनाया.

दक्षिण अफ्रीका की टीम 272 रन पर ऑल आउट हो गई. हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की तेज पारी खेली, लेकिन उनकी कोशिश टीम को जीत तक नहीं पहुंचा पाई. पाकिस्तान की ऐतिहासिक जीत और मैच के यादगार पलों ने इसे क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा के लिए खास बना दिया है.