एडिलेड में सिराज और हेड के बीच हुई तीखी नोकझोंक पर पोंटिंग का आया बयान, जानिए क्या कहा?
Ricky Ponting on Mohammed Siraj And Travis Head Spat
Ricky Ponting on Mohammed Siraj And Travis Head Spat: विश्व क्रिकेट में इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की चर्चा है. इस सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए 10 विकेट से दूसरा टेस्ट मैच जीता. एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली थी. अब इस पर रिकी पोंटिंग का रिएक्शन आया है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद में कोई दुर्भावना नहीं थी. साथ ही पोंटिंग ने इस बहस को आकस्मिक (Casual) करार दिया. बता दें कि इस मामले को लेकर सिराज और हेड पर एक्शन भी हुआ है. सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया और हेड को फटकार लगाई गई जबकि दोनों खिलाड़ियों को आईसीसी ने एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया.
डे-नाइट टेस्ट में हुआ था सिराज और हेड के बीच 'विवाद'
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच विवाद पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान हुआ था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 82वें ओवर में हेड ने सिराज की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर छक्का लगाया. फिर अगली ही गेंद पर सिराज ने हेड को बोल्ड कर दिया और ड्रेसिंग रूम की ओर जाने का इशारा किया. हालांकि, दोनों ने इस दौरान कुछ शब्दों का भी आदान-प्रदान किया, लेकिन वे स्टम्प माइक में रिकॉर्ड नहीं हुए.
रिकी पोंटिंग ने इस मामले पर आईसीसी रिव्यू से कहा कि अब पीछे मुड़कर देखने पर मुझे लगता है कि जिस तरह से यह सब हुआ वह आकस्मिक था. मुझे नहीं लगता कि शुरुआत में कोई दुर्भावना थी. बता दें कि हेड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि उन्होंने आउट होने के बाद सिराज से कहा था कि वेल बोल्ड. हालांकि, सिराज ने तीसरे दिन खेल शुरू होने से पहले इस दावे से इनकार किया. उन्होंने कहा कि हेड अब झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने मुझे गाली दी थी.
पोंटिंग ने आगे कहा, "मुझे पता है कि ट्रेविस ने कहा है कि उसने शुरुआत में कहा था कि वेल बोल्ड. सिराज बेशक डीप बैकवर्ड स्क्वायर पर छक्का लगने से खुश नहीं था. मुझे यकीन है कि रोहित (शर्मा) को इन तेज गेंदबाजों से ऐसी ही प्रतिक्रिया की उम्मीद होगी. जब वे दबाव में होते हैं और उनके खिलाफ शॉट लगते हैं और फिर उन्हें एक विकेट मिलता है तो आप उम्मीद करते हैं कि जोश के साथ खेलेंगे."
पोंटिंग ने कहा कि यह घटना इतनी बड़ी बात नहीं थी. उन्होंने कहा कि अंपायर उन गेंदबाजों के प्रति सख्त होते हैं, जो बल्लेबाजों को इस तरह विदाई देते हैं. मुझे पता है कि अंपायर ऐसी चीजों पर कैसे प्रतिक्रिया देते हैं. अंपायर और रेफरी को ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा करते हुए विदाई देते हुए देखना पसंद नहीं है.