तिलक वर्मा ने तूफानी शतक ठोक रच दिया महाकीर्तिमान, ऐसा करिश्मा करने वाले बने दूसरे भारतीय

Suryakumar yadav on Tilak Varma Century

Suryakumar yadav on Tilak Varma Century

Suryakumar yadav on Tilak Varma Century: भारत ने तीसरे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया है. टीम इंडिया की जीत के सबसे बड़े हीरो तिलक वर्मा रहे, जिन्होंने नाबाद 107 रन की पारी खेली. अब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के प्रदर्शन को सराहने के साथ-साथ तिलक वर्मा की शतकीय पारी का राज भी खोल दिया है. सूर्या ने बताया है कि कैसे तिलक ने उनसे नंबर-3 पर बैटिंग करने का आग्रह किया था.

तिलक वर्मा को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में खुलासा करके बताया, "गकबेर्हा में हुए दूसरे टी20 मैच के बाद तिलक मेरे कमरे में आए और कहा, 'मुझे नंबर-3 पर मौका दीजिए, मैं अच्छा करना चाहता हूं.' मैंने जवाब में कहा कि जाओ और खुद को साबित करो. उन्होंने जिस काम के लिए पूछा, उस पर खरे भी उतरे हैं. मैं तिलक और उनके परिवार के लिए खुश हूं."

एक साल के संघर्ष बाद आया शतक

तिलक वर्मा अब तक भारत के लिए 19 टी20 मैचों में 496 रन बना चुके हैं. उनके नाम एक शतक और दो अर्धशतकीय पारी भी हैं. मगर ये गौर करने वाली बात है कि तिलक पिछले साल अक्टूबर के बाद आठ पारियों में बैटिंग कर चुके थे, लेकिन उनके बल्ले से शतक तो दूर एक फिफ्टी भी नहीं निकल पा रही थी. उन्होंने अक्टूबर 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक लगाया था. उसके बाद पहली बार तिलक ने 50 रन का आंकड़ा पार किया है, केवल 50 ही नहीं बल्कि अपने करियर का पहला टी20 शतक भी ठोक डाला है.

अब सीरीज नहीं हार सकता भारत

तीसरे मैच को जीतने के बाद अब टीम इंडिया चार मुकाबलों की टी20 सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. पहला मुकाबला भारत ने 61 रनों से जीता था, वहीं दूसरी भिड़ंत में टीम इंडिया को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. अब तिलक वर्मा के शतक, अभिषेक शर्मा की फिफ्टी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाने में सफल रहा है. चूंकि सीरीज चार मैचों की है, इसलिए अब ज्यादा से ज्यादा सीरीज ड्रॉ हो सकती है लेकिन भारत हार नहीं सकता.