RCB ने इस खिलाड़ी को रिलीज कर सभी को चौंकाया, 3 प्लेयर्स पर जताया भरोसा

RCB Retention List IPL 2025

RCB Retention List IPL 2025

IPL 2025 Retention List Of RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट का एलान कर दिया. फ्रेंचाइजी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला किया, जिसमें विराट कोहली, बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज यश दयाल का नाम शामिल है. बेंगलुरु ने तीनों ही भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया. 

आरसीबी की रिटेंशन लिस्ट से एक सवाल पैदा हो गया कि अब 2025 में कप्तान किसे बनाया जाएगा. टीम ने बीते कुछ सीजन से कप्तानी करने वाले फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया. खबर तो यह भी सामने आई थी कि आईपीएल 2025 में विराट कोहली एक बार फिर कप्तान के रूप में नजर आएंगे. हालांकि फ्रेंचाइजी ने कप्तानी को लेकर किसी भी तरह का कोई अपडेट नहीं दिया. या तो टीम ऑक्शन में किसी नए कप्तान को खरीदेगी या फिर विराट कोहली को ही दोबारा कप्तान बनाया जाएगा. 

रिटेंशन में आरसीबी ने खर्च किए 37 करोड़ 

तीन खिलाड़ियों को रिटेन करने आरसीबी ने 37 करोड़ रुपये खर्च किए. टीम ने सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये में विराट कोहली को रिटेन किया. इसके अलावा रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया. 

पर्स में बचे 83 करोड़

अब आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए बेंगलुरु के पास पर्स में 83 करोड़ रुपये बाकी रह गए हैं. बता दें कि टीमों को आईपीएल 2025 के लिए 120 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू मिली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 83 करोड़ रुपये में आरसीबी किसे-किसे खरीदती है. 

आरसीबी ने रिलीज किए खिलाड़ी 

फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.