BREAKING
चंडीगढ़ के पास मोहाली में बड़ा हादसा; अचानक भरभराकर गिरी इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका, मौके पर अफरा-तफरी का आलम गायक एपी ढिल्लों से अरुण सूद का अनुरोध, शहीद सप्ताह के चलते चंडीगढ़ में उनके होने वाले संगीत कार्यक्रम का आरंभ एक धार्मिक गीत के साथ करें चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर टंडन ने किया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत उत्तराखंड से होश उड़ाने वाला मंजर; धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे पर भीषण लैंडस्लाइड, भरभराकर गिरा पहाड़, दर्जनों लोग और वाहन फंसे रूस पर अमेरिका के 9/11 जैसा हमला! कजान में रिहायशी बहुमंजिला इमारतों पर मिसाइल की तरह घुसे विस्फोटक ड्रोन, दुनियाभर में हड़कंप

सलीमा इम्तियाज अंतरराष्ट्रीय अंपायर नामित होने वाली पहली पाकिस्तानी महिला बनीं

Pakistan First Woman International Umpire

Pakistan First Woman International Umpire

नई दिल्ली। Pakistan First Woman International Umpire: पाकिस्तान की सलीमा इम्तियाज ने आईसीसी की अंपायर पैनल में शामिल होकर इतिहास रच दिया है। वह आईसीसी इंटरनेशनल पैनल ऑफ डेवलपमेंट अंपायर में नामांकित होने वाली पाकिस्तान की पहली महिला अंपायर बनीं। पीसीबी ने एक्स हैंडल पर इसकी पुष्टि की है।

गौरतलब हो कि इम्तियाज की अंपायरिंग की यात्रा 2008 में शुरू हुई, जब वह पीसीबी की महिला अंपायर पैनल में शामिल हुईं। अंपायरिंग के प्रति उनका जुनून बेटी काइनात के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट डेब्यू से और बढ़ गया। इम्तियाज की बेटी काइनात ने 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। काइनात ने तब से पाकिस्तान के लिए 40 मैच खेले हैं, जिसमें 19 वन-डे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।

पाकिस्तानी महिलाओं की बनीं प्रेरणा

इम्तियाज ने एक बयान में कहा, यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, यह पाकिस्तान की हर महिला क्रिकेटर और अंपायर की जीत है। मुझे उम्मीद है कि मेरी सफलता उन अनगिनत महिलाओं को प्रेरित करेगी जो खेल में अपनी पहचान बनाने का सपना देखती हैं।

बड़े लेवल पर अंपायरिंग का लक्ष्य

सलीमा ने आगे कहा, मेरा खुद का सपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना था। मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद के साथ अवसर मिले हैं, लेकिन बड़े लेवल पर अंपायरिंग करना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है।

अंतरराष्ट्रीय पैनल में इम्तियाज का पहला काम पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की महिलाओं के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में अंपायरिंग करना होगा, जो सोमवार को मुल्तान में शुरू होगी।

यह भी पढ़ें:

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का विजेता कौन होगा, मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी

विराट और रोहित में कौन है महान और लगान का आमिर खान, धाकड़ बल्लेबाज का बड़ा खुलासा

रोहित ने रात 2.30 बजे अचानक मैसेज किया और फिर… दिग्गज बॉलर ने किया चौंकाने वाला खुलासा