17 साल बाद ट्रॉफी का इंतजार खत्म, भारत ने जीता टी-20 world cup

The wait for the trophy is over after 17 years, India won the T20 World Cup

The wait for the trophy is over after 17 years, India won the T20 World Cup

The wait for the trophy is over after 17 years, India won the T20 World Cup- नई दिल्ली। टी-20 वल्र्ड कप के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है।  वल्र्ड कप फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया था। साउथ अफ्रीका का स्कोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन तक पहुंच सका था। डेविड मिलर 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पंड्या ने पवेलियन भेजा। मार्को यानसन (2 रन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने डेथ ओवर में इस टूर्नमोंट में 15वां विकेट लिया।

हार्दिक पंड्या ने हेनरिक क्लासन को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। क्लासन ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अक्षर को 2 सिक्स और 2 चौके लगाए।

जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स और र्शदीप ने एडेन मार्करम को आउट किया। अक्षर ने ट्रिस्टन स्टब्स और डी कॉक को आउट किया।

बारबडोस से स्टेडियम में इंडिया ने पहले बैटिंग चुनी थी। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया था।

साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज और एनरिक नॉर्त्या ने 2-2 विकेट लिए। कगिसो रबाडा और मार्को यानसन ने एक-एक विकेट लिया।