किस कदर एक्टिव होते हैं SPG कमांडो... PM मोदी के इस वायरल VIDEO को देखिए, फूल फेंके जा रहे थे, तभी किसी ने फेंकी कोई और चीज लेकिन...
SPG Commando Viral Video in PM Modi Road Show
PM Modi SPG Commando Viral Video: स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) के कमांडो बड़े धाकड़ होते हैं और किसी भी खतरे को भांपते हुए उससे निपटने में पल नहीं लगाते। इनकी सुरक्षा सबसे मजबूत सुरक्षा मानी जाती है। यही वजह है कि, देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी इनके हाथ में दी जाती है। पीएम की सुरक्षा में SPG कमांडो किस कदर एक्टिव रहते हैं। इसकी एक बानगी आज हम आपको दिखाते हैं।
दरअसल, हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोच्चि का दौरा किया था और यहां रोड शो किया। सड़क पर पैदल चलते हुए पीएम मोदी कोच्ची की जनता का हाथ हिलाते हुए अभिवादन कर रहे थे। इस दौरान पीएम मोदी पर लोगों द्वारा लगातार फूलों की बारिश की जा रही थी। पीएम मोदी पर जमकर फूल बरस रहे थे। जहां इस दौरान पीएम मोदी के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर चल रहे SPG कमांडो काफी अलर्ट थे। वे काले चश्मे में इधर-उधर देख रहे थे। कि कहीं लोगों की भीड़ से कोई अन्य हरकत न कर दे। और ऐसा हो ही गया।
फूलों के साथ अचानक से कोई अन्य चीज भीड़ से पीएम मोदी पर फेंकी गई। लेकिन इस बीच सुरक्षा में अलर्ट SPG के एक कमांडो ने वह चीज पीएम मोदी तक नहीं पहुंचने दी। कमांडों फेंकी गई चीज की तरफ फौरन लपका। वहीं SPG कमांडो ने अगले पल यह भी पता लगा लिया कि फेंकी गई चीज नुकसान नहीं करेगी। जिसके बाद कमांडो ने उक्त चीज पैरों से साइड कर दी और आगे बढ़ गया।
SPG कमांडो की इस तरह की सक्रियता का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वीडियो 7 सेकेंड का है। अबतक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। बहराल पीएम की सुरक्षा में तैनात एसपीजी कमांडोज कितने ऐक्टिव होते हैं, यह इस वीडियो से साफ पता चलता है।
चश्मा क्यों पहनते हैं एसपीजी कमांडो
कई बार मन में यह सवाल आता है कि एसपीजी कमांडोज आखिर काला चश्मा क्यों पहनते हैं? हम इस बारे में जब सोचते हैं तो अपने मन से ही कई जवाब भी निकाल लेते हैं। लेकिन आपको बतादें कि, एसपीजी कमांडोज इसलिए काला चश्मा पहनकर रखते हैं ताकि आसपास के लोगों को यह अंदाजा नहीं लग पाए कि उनकी की नजर किस तरफ है. अगर वह किसी संदिग्ध पर नजर गड़ाते हैं तो उसे पता नहीं चल पाता है। ऐसा होने से एसपीजी कमांडोज की सक्रियता बढ़ जाती है। एसपीजी कमांडोज की ट्रेनिंग ऐसी होती है कि वह झट से किसी भी खतरे को भांप सकते हैं और उससे निपटने में सक्षम रहते हैं। चाहें फिर कैसा भी खतरा हो?