शादी में खर्च किए 40 लाख फिर भी नहीं बसा बेटी का घर, मामला दर्ज
- By Vinod --
- Wednesday, 31 Jul, 2024
Spent 40 lakhs on marriage, still daughter's house not settled, case registered
Spent 40 lakhs on marriage, still daughter's house not settled, case registered- जींद। स्थानीय महिला थाना पुलिस में अर्बन एस्टेट निवासी एक महिला की शिकायत पर उसके पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है।
सोनिया सांगवान ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी 4 नवंबर 2017 को सिद्दार्थ पुत्र श्री कुलदीप निवासी छोटू राम कालोनी, नरवाना के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ हुई थी। उसके पिता ने शादी में 40 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी के पश्चात वह 10-15 दिन ससुराल में रही और उसके बाद उसका पति और वह पंचकुला शिफ्ट हो गए क्योंकि वह शादी से पहले पंचकुला नौकरी करती थी। और उसका पति एजी ऑफिस शिमला में ऑडिटर के पद पर कार्यरत था। पंचकुला शिफ्ट होने के बाद से ही उसका पति नौकरी छोड़ने का दबाव बनाने लगा। कहता था कि तू टाइट-टाइट जींस व शार्ट पहनकर प्राइवेट नौकरी करती है, जिससे उसकी बहुत बेइज्जती होती है।
उसका पति रोज दारू पीकर घर आता था और उससे और पड़ोसियों से भी लड़ाई झगड़ा करता था। जिसके कारण 2019 में उसने नौकरी छोड़ दी और अपने पति के साथ शिमला शिफ्ट हो गई। मगर वहां भी हर रोज दारू पीना व गाली गलौच करना जारी रखा, जिससे परेशान होकर अप्रैल 2022 में उसने अपने भाई को शिमला बुलाया और उसके साथ अपने माता-पिता के घर वापिस आ गई। उसके वापिस आने के बाद उसके ससुराल वालों ने एक पंचायत जून, 2022 में रखी जिसमें उसके पति ने माफी मांगी और कहा कि आगे से दारू बंद कर देगा और उसे अपने साथ वापिस ले गया।
कुछ समय तक उसका पति ठीक रहा और जब उसकी बहन ऐश्वर्या शिमला आती और दोनों उसे गाली देते और कहते कि उसके भाई की शादी में 50 लाख मिल रहे थे। किस्मत खराब थी जो तुझसे भाई की शादी कराई। वो भी बार-बार शिमला आती थी और भली-बुरी सुनाती थी। जब महिला के भाई की शादी फरवरी,2022 को हुई उस समय भी उसने अपने पति को चलने को कहा तो उसने मना कर दिया और लड़ाई-झगड़ा करने लगा और सास-ससुर ने भी कहा कि जा रही है तो क्या लेकर आएगी और कुछ ना लाई तो वापिस ना आना। वह अकेले ही अपने माता-पिता के घर अपने भाई की शादी में आई और जब वापिस अपने भाई की शादी से गई तो 2 लाख रूपए और सास-ससुर की अंगूठी और एक सोने का कड़ा ले कर गई तो भी
पति ने उससे झगड़ा किया और सब छीन लिया। उसका पति और सास-ससुर हर रोज उसे जान से मारने की धमकी देते हैं कि वह शक्ल भी देखना नहीं चाहते और उसे कई-कई दिनों तक अकेला अपने घर पर छोड़कर चले जाते हैं। जिससे परेशान होकर वह अपने माता-पिता के पास आ गई है। जींद महिला थाना पुलिस ने महिला के पति सिद्धार्थ पुत्र कुलदीप वासी छोटूराम कालोनी नरवाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 498-ए, 323, 406, 506 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।