डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के मामलों का जल्द करें निपटान: कौशल
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के मामलों का जल्द करें निपटान: कौशल
मुख्य सचिव ने की हरियाणा से गुजरने वाली कॉरिडोर परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक
चंडीगढ़, 24 मई। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि नांगल चौधरी (महेंद्रगढ़) में 900 एकड़ से अधिक क्षेत्र में उत्तर भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक हब के रूप में इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है।
कौशल मंगलवार को वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हरियाणा से गुजरने वाली फ्रेट कॉरिडोर परियोजनाओं के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक रविंद्र कुमार जैन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
इस इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब को दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से कनेक्ट करने के लिए डीएफसीसीआईएल द्वारा कनेक्टिंग लाइन बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
हरियाणा से 246 किलोमीटर की लंबाई के ईस्टर्न और वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर गुजरेंगे, जिनके बनने से एक ओर जहां यातायात में सुगमता होगी तो वहीं यह कॉरिडोर हरियाणा के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देंगे।
1506 किलोमीटर लंबे वेस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों से होकर गुजरेगा और 177 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा। इसी प्रकार, 1875 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्यों से होकर गुजरेगा और 72 किलोमीटर स्ट्रेच हरियाणा में बनेगा।
पिखलानी-साहनेवाल इलेक्ट्रीफाइड सिंगल लाईन पर माल की आवाजाही के लिए 7 स्टेशन बनेंगे और लेवल क्रॉसिंग पर 8 आरओबी तथा 21 आरयूबी बनाये जाएंगे। रेवाड़ी-दाबला सेक्शन पर 2 जंक्शन और एक नया स्टेशन बनेगा। इसी प्रकार, रेवाड़ी-दादरी सेक्शन पर माल की आवाजाही के लिए 4 स्टेशन बनेंगे। पृथ्ला में गुड्स अपलोडिंग फैसिलिटी बनाई जाएगी। 2.7 किलोमीटर का एलिवेटिड कॉरिडोर भी होगा।