हरदोई में तेज रफ्तार कार ने बाइकों को मारी टक्कर, तीन की मौत
Speeding car hits bikes
Speeding car hits bikes: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां एक कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त क्रेटा कार गड्ढे में फंस गई और सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए.
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह भीषण सड़क हादसा लोनार कोतवाली क्षेत्र के गदाईपुर के पास हुआ. बताया जा रहा है कि सांडी-शाहबाद मार्ग के पास जगदीशपुर की तरफ से तेज रफ्तार क्रेटा कार आ रही थी. वहीं गदाईपुर गांव की तरफ से बाइक आ रही थी. इस दौरान कार बाइक की भिड़ंत हो गई. बाइक पर सवार नरेश पुत्र रामबक्श निवासी ग्राम गदाईपुर की मौके पर मौत हो गई. जबकि उसके चाचा देवीदीन घायल हो गए.
क्रेटा कार ने दो बाइकों को मारी जोरदार टक्कर
बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के शाहपुर बिहिगवां निवासी सर्वेश (40) दिव्यांग थे. उनके चचेरे भाई अशोक (22) की शादी 18 अप्रैल को होनी थी. शादी के लिए कपड़ों की खरीदारी करने दोनों मोपेड से बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे घर से निकले थे. इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसी दौरान जगदीशपुर-शाहाबाद मार्ग पर जगदीशपुर की तरफ से आ रही कार ने गदाईपुर के पास मोपेड में टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित हुई कार ने सामने से बाइक पर आ रहे गदाईपुर निवासी नरेश (30) को भी टक्कर मार दी. घटना में सर्वेश और अशोक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नरेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया.
सड़क हादसे में बाइक सवार तीन शख्स की मौत
इस हादसे पर एएसपी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र लोनार में एक क्रेटा कार जिसका नंबर यूपी 25 सी 22 23 है. उसकी एक मोटरसाइकिल से टक्कर हुई. कार आगे चलकर दूसरी बाइक से भी टक्कराई. जिसमें सर्वेश और नरेश की मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल है. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मालमे की जांच की जा रही है.