मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में होगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की भर्ती, स्वास्थ्य मंत्री ने ली अधिकारियों की बैठक
- By Vinod --
- Saturday, 09 Nov, 2024
Specialist doctors will be recruited in medical colleges and hospitals
Specialist doctors will be recruited in medical colleges and hospitals- चंडीगढ़। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को निरंतर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में चिकित्सा शिक्षा इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दे रही है। हमारा उद्देश्य सभी मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी सेवाओं का विस्तार करना और प्रत्येक सरकारी मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर ब्लॉक की स्थापना की दिशा में कार्य करना है। साथ ही, मेडिकल कॉलेजों में विशेष ट्रॉमा केयर डिलीवरी सेंटर का विकास करना है, ताकि रेफरल में कमी आए।
स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को चंडीगढ़ में चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी। आरती सिंह राव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रोगी देखभाल के लिए मानकीकृत संचालन प्रक्रियाएं तैयार की जाए, ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों, अन्य कर्मचारियों और अस्पताल से संबंधित सेवाओं के रखरखाव के लिए मैनपावर की कमी को धीरे धीरे पूरा किया जाएगा। इस दिशा में सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं।
बैठक में बताया गया कि 144 एकड़ क्षेत्र में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, कुटैल करनाल का सिविल कार्य पूरा हो चुका है। मेडिकल उपकरणों सहित अन्य कार्य अंतिम चरणों में है। इसके अलावा, पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय मेडिकल कॉलेज, भिवानी तथा महर्षि च्यवन राजकीय मेडिकल कॉलेज, कोरियावास, नारनौल का कार्य भी 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इन कॉलेजों में 150-150 एमबीबीएस सीटें हैं। जींद के हैबतपुर में निर्माणाधीन संत शिरोमणि श्री धन्ना भगत जी राजकीय मेडिकल कॉलेज, कैथल के सम्पनखेड़ी में भगवान परशुराम राजकीय मेडिकल कॉलेज,गुरु तेग बहादुर राजकीय मेडिकल कॉलेज, पंजुपूर, यमुनानगर का कार्य भी जारी है।
बैठक में बताया गया कि लगभग 264 करोड़ रुपये की लागत से 6 जिलों में नर्सिंग कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनमें जिला पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज खेरावाली, पिंजौर, जिला कुरूक्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खेड़ी राम नगर, जिला कैथल में नर्सिंग कॉलेज धेरडू, जिला फरीदाबाद में नर्सिंग कॉलेज दयालपुर, नर्सिंग कॉलेज अरुआ तथा नर्सिंग कॉलेज, रेवाड़ी शामिल है। इन कॉलेजों का कार्य 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2025 तक पूरा होने की संभावना है।