बीजेपी की ओछी राजनीति से नहीं चल रही संसद : गोपाल दादा तिवारी
BJP's Cheap Politics
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता से विशेष भेंटवार्ता
अदानी को बचाने व राहुल गांधी को बदनाम करने का षड्यंत्र देख रही है जनता
पुणे। BJP's Cheap Politics: देश की संसद की कार्यवाही के नहीं चलने के पीछे बीजेपी की ओच्छी व घटिया राजनीति(Bad politics of BJP) है। अपनी काली करतूतों को छिपाने, अडानी का मुद्दा सामने ना आए इसके लिए यह सब हो रहा है। यह गंभीर आरोप लगाया महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी(Maharashtra Pradesh Congress Committee) के प्रवक्ता गोपाल दादा तिवारी ने। यहां एक विशेष भेंटवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपालदादा ने वर्तमान परिप्रेक्ष्य में देश की बदनामी जैसे विषय को लेकर पीएम मोदी पर भी निशाना साधा। वह बोले मोदी साह और अडानी के कथित घपलों को छिपाने, उस पर बात नहीं करने व जेपीसी कमेटी नियुक्त नहीं करने सहित कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Congress leader Rahul Gandhi) के खिलाफ गंदी साजिशें रची जा रही है। वर्ष 2014 एवं 2019 के चुनाव में यदि पहले नंबर पर बीजेपी चुनी गई है तो दूसरे नंबर पर कांग्रेस पार्टी ही रही है। विपक्षी दल में जिस पार्टी को जनता ने दूसरे स्थान पर रखा है उसकी भी बात लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए सुनना चाहिए। पुणे महानगर पालिका के पूर्व काउंसलर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपालदादा तिवारी(Former counselor senior Congress leader Gopaldada Tiwari) ने कहा कि भाजपा को 31 फ़ीसदी वोट देने वाली जनता ने 20 फ़ीसदी मतदान कांग्रेस के पक्ष में भी किया है।
उन्होंने बताया कि देश की जनता सब कुछ देख रही है, लोकसभा में जिस प्रकार ओछी व घटिया राजनीति की जा रही है यह कतई स्वीकार्य नहीं की जा सकती, इसके लिए भी पार्टी ने हनन प्रस्ताव पेश किया है। जो लोग उत्तरदाई नहीं है जवाबदेही को नहीं समझते हैं ऐसे लोगों को जनता भविष्य में करारा जवाब देगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी द्वारा बिजली एवं शौचालय जैसी विषयों पर चीन व अनेक देशों में जाकर बातें कहीं गई यह भी सर्वथा दुर्भाग्यपूर्ण थी। उन्होंने कहा देश की संपत्तियां आज अदानी जैसे चुनिंदा बड़े बड़े प्रमुख औद्योगिक घरानों को बेची जा रही है। अडानी जैसा व्यक्ति सम्पत्ति मामले में 6 वर्षों में किस प्रकार 600 वें स्थान से पहले नंबर पर आ जाता है इस पर संसद में जवाबदेही तय नहीं की जा रही है। कांग्रेस नेता तिवारी ने यह भी बताया कि 70 वर्षों में जो आज तक नहीं हुआ सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति तक को ट्रोल किया जा रहा है क्योंकि चुनाव आयोग के प्रति टिप्पणी जनक अपना मत रखा गया था जबकि चुनाव आयोग की नियुक्ति में पीएम विपक्षी दल एवं सुप्रीम कोर्ट की अहम भूमिका रहती है। वे यह भी बोले कि भाजपा नीत केंद्र सरकार अपने कर्तव्य से विमुख होकर देश की जनता को बरगला रही है। एआईसीसी के पूर्व सदस्य गोपालदास तिवारी ने कहा कि इस असफल सरकार के नेतृत्व में महंगाई आसमान छू रही है, देश की जनता शीघ्र ही इन्हें सबक सिखाएगी।
यह पढ़ें:
संसद का शिवसेना दफ्तर भी शिंदे का हुआ,उद्धव ठाकरे की बढ़ी मुसीबतें !