Special campaign launched to prevent road accidents in Himachal, 290 drunk drivers arrested

हिमाचल में सडक़ दुर्घटना रोकने को विशेष अभियान चलाया, 290 नशेड़ी ड्राइवर गिरफ्तार

Himachal-DGP

Special campaign launched to prevent road accidents in Himachal, 290 drunk drivers arrested

Special campaign launched to prevent road accidents in Himachal, 290 drunk drivers arrested : शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश में नशे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए राज्यव्यापी अभियान शुरू किया है। 24 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा । इस दौरान पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन करने 290 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने 483 लोगों के लाइसेंस रद्द करने का आग्रह किया है।

हिमाचल प्रदेश के डीजीपी अतुल वर्मा ने बताया कि अभियान का प्रथम चरण 24 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक चला। जिसमें प्रदेश भर में पुलिस ने 46,901 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने के लिए 1,246 लोगों को चालान जारी किए।

उन्होंने कहा कि इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम की धारा 202 के तहत 290 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। जबकि 24 सितंबर से पहले पूरे चालू वर्ष में मात्र 51 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। वहीं विशेष अभियान के एक सप्ताह में प्रदेश भर से पुलिस ने 483 ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने की संस्तुति की है, कि यह लोग मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर रहे है इनके लाइसेंस रद्द किए जाएं।

मंडी जिला नियमों की धज्जियां उड़ाने में नंबर 1

हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मंडी जिला नियमों का उल्लंघन करने में सबसे ऊपर रहा है। मंडी जिला में सबसे ज्यादा 51 लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए गिरफ्तार हुए है। मंडी के अलावा बद्दी में 39, बिलासपुर में 36, सोलन में 33 सबसे ज्यादा गिरफ्तारी वाले जिले है। वहीं हमीरपुर और लाहौल स्पीति में कोई भी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हुआ है।

डीजीपी बोले- लगातार कार्रवाई रहेगी जारी

डॉ. अतुल वर्मा ने कहा कि पुलिस आने वाले दिनों में सडक़ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निगरानी जारी रखेगी और नियमों के विरुद्ध चलने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
 

ये भी पढ़ें ....

Himachal : राज्यपाल ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

 

ये भी पढ़ें ....

प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा ट्राउट मछली का उत्पादन: मुख्यमंत्री