सपा कार्यकर्ता ने बुर्कानशीं युवती की पीठ पर चिपकाया स्टीकर, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई
सपा कार्यकर्ता ने बुर्कानशीं युवती की पीठ पर चिपकाया स्टीकर, वीडियो वायरल होने पर दी सफाई
लखनऊ। इंटरनेट मीडिया पर सपा प्रत्याशी का प्रचार कर रही महिला की पीठ पर स्टिकर चिपकाने का वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही समाजवादी पार्टी की इस तरह के प्रचार को लेकर किरकिरी होने लगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो ट्वीट कर लिखा कि ..यही है लाल टोपी के काले कारनामे। उन्होंने आगे लिखा कि एक राह चलती महिला के साथ सपा नेता की बदसलूकी देखिए...फिर लिखा कि जहां हों ऐसे मनचले, यूपी क्यों उनके साथ चले। वहीं टि्वटर पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियो को देखकर सपा पर निशाना साधा। देर शाम पोस्टर चिपकाने वाले सपा के वार्ड अध्यक्ष की ओर से इसे लेकर सफाई भी दी गयी।
लखनऊ पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के कन्हैया माधोपुर प्रथम वार्ड में प्रत्याशी अरमान खान के लिए कार्यकर्ता प्रचार कर रहे थे। इस बीच वार्ड अध्यक्ष जैनुल ने हाथ में एक स्टीकर लेकर महिला वार्ड अध्यक्ष की पीठ पर चिपका दिया। पीठ पर स्टिकर के चिपकने का वीडियो प्रचार में चल रहे कार्यकर्ता ने बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर दिया। कुछ ही देर में महिला की पीठ पर स्टीकर चिपकाने का यह वीडियो फेसबुक, वाट्सएप और टविटर पर वायरल हो गया। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने नगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित से संपर्क इसे लेकर जानकारी मांगी। इधर किरकिरी होते देख सपा प्रदेश मुख्यालय ने पार्टी के विधानसभा प्रभारी व अन्य पदाधिकारियों को तलब किया। देर शाम सपा वार्ड अध्यक्ष जैनुल ने अपनी सफाइ का वीडियो जारी किया। जिसमें जैनुल ने कहा कि जिस महिला की पीठ पर उसने स्टिकर चिपकाया वह उसकी बहन लगती है। कुछ लोग इस वीडियो का गलत मतलब निकाल रहे हैं। यह स्टिकर मजाक में चिपकाया गया था।