सपा MLA इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, 21 करोड़ की संपत्ति जब्त, 27 फ्लैट सील

Irfan Solanki Case
कानपुर: Irfan Solanki Case: जाजमऊ डिफेंस कालोनी में एक महिला का प्लॉट कब्जाने(plot possession) के लिए आगजनी से शुरू हुए मामले में सपा विधायक, उनके भाई समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई(Gangster action on the accused) की गई थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने शुक्रवार की शाम को मुनादी कराने के बाद इरफान और शौकत की साझेदारी में तैयार किए गए दो अपार्टमेंट के 27 फ्लैट सील किए हैं। वहीं टीम ने एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट(under construction apartment) को भी सील करके जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक, 25 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है।
जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी में एक महिला का प्लॉट कब्जाने और आगजनी के मामले में पुलिस ने सपा विधायक इरफान सोलंकी, उनके भाई रिजवान सोलंकी, इजराइल आटे वाले, शौकत अली समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। विधायक इरफान ने फरारी काटने के दौरान फर्जी आधार कार्ड के जरिए हवाई यात्रा की थी। इसके बाद कई मामले दर्ज होने के बाद पुलिस ने इरफान, रिजवान, इसराइल, मोहम्मद शरीफ व शौकत अली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
कमिश्नरेट पुलिस ने विधायक और उसके गैंग में शामिल अन्य सदस्यों की पांच थाना क्षेत्र कोतवाली, चमनगंज, ग्वालटोली, जाजमऊ, चकेरी में संपत्तियों को चिह्नित किया है। पहले चरण में 27 संपत्तियों को जब्त की जानी थी। शुक्रवार को पहले तीन बजे से जब्तीकरण की कार्रवाई का समय निर्धारित था, जिसके चलते पूर्वी जोन के रेलबाजार, हरबंशमोहाल, कलक्टरगंज, छावनी, जाजमऊ समेत कई थानों का फोर्स और पीएसी बल जाजमऊ पहुंच गया।
एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार की अगुवाई में कार्रवाई होनी थी। वह शाम को 5:30 बजे के बाद पहुंचे। पुरानी चुंगी से एसीपी कोतवाली पुलिस बल ढोल-ताशे के साथ सुल्तान टेनरी कैंपस स्थित हिलाल कंपाउंड पहुंचें।
गैंगस्टर की जांच कर रहे फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 295.01 वर्ग मीटर के 3 प्लाॅट हैं। जिसमें दो भूखंडों पर सपा विधायक इरफान सोलंकी ने गैंगस्टर के मुकदमे में सहआरोपित शौकत अली के साथ मिलकर बनाया है। दोनों टावर मिलाकर 28 फ्लैट बने हैं, जबकि तीसरा निर्माणाधीन है। सिर्फ सबसे ऊपरी मंजिल पर फ्लैट संख्या 401 में रहने वाले एजाज अनवर ने जांच के दौरान ही अपनी रजिस्ट्री प्रस्तुत की थी। इसके चलते उनका फ्लैट छोड़ा गया है। वहीं पांच अन्य फ्लैट में भी लोग रहते मिले हैं। हालांकि अब तक इन लोगों ने रजिस्ट्रियां नहीं दिखाई है। इन फ्लैट में रहने वालों को अपील करने का एक मौका दिया गया है।
इन्होंने कहा…
एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि हिलाल कंपाउंड स्थित 28 में 27 फ्लैट पर सील करने की कार्रवाई की गई है। पांच फ्लैट में रहने वालों को अपील करने का मौका दिया गया है। अगर वह रजिस्ट्री प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें यहां रहने की अनुमति दी जाएगी। आगे और भी संपत्तियां जब्त की जानी हैं। शुक्रवार को 25 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया है।
यह पढ़े:
पैसे के लिए दोस्त की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार
UPPSC PCS मुख्य परीक्षा के नतीजे घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
दूल्हे के फूफा को नहीं मिली पनीर की सब्जी तो शादी में हुआ घमासान, जमकर चले लात घूंसे, video वायरल