SP Manisha Chaudhary, who returned from Chandigarh, became AIG

चंडीगढ़ से वापस लौटी एसपी मनीषा चौधरी को बनी एआईजी, अन्यत्र भी 7 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

mANISHA-cHAUDHARI

SP Manisha Chaudhary, who returned from Chandigarh, became AIG

SP Manisha Chaudhary, who returned from Chandigarh, became AIG: चंडीगढ़। हरियाणा के गृह विभाग की ओर से 7 आईपीएस अफसरों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है। हरियाणा पुलिस मुख्यालय में एआईजी 2011 बैच की आईपीएस ऑफिसर मनीषा चौधरी को चंडीगढ़ के डेपुटेशन से वापस आने पर नई नियुक्ति दी गई है। वह एआईजी एडमिनिस्ट्रेशन टू होंग्री। वहीं गवर्नर के एडीसी की जिम्मेदारी देख रहे 2017 बैच के आईपीएस अर्श वर्मा को जो अभी गवर्नर के को एसपी लोकायुक्त की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।

इसके अलावा राजेश कुमार मोहन को एएसपी हिसार, सृष्टि गुप्ता को एसएपी समालखा, शुभम सिंह को एएसपी बादली, मनप्रीत सिंह सूदन को एएसपी पंचकूला और सोनाक्षी सिंह को एएसपी पुन्हाना मेवात लगाया गया है।

 

ये  भी पढ़ें ...

हरियाणा को जल्द मिलेगा अपना राज्य गीत, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सदन में रखा प्रस्ताव

 

ये  भी पढ़ें ...

हरियाणा में जल्द ही किया जाएगा एम्स का शिलान्यास, केंद्रीय वित्त मंत्री ने की थी राज्य में देश के 22वें एम्स की स्थापना की घोषणा की: अनिल विज