एसपी ने किया हिल व्यू में फ़ास्ट टैग बूम बेरियर का शुभारंभ
एसपी ने किया हिल व्यू में फ़ास्ट टैग बूम बेरियर का शुभारंभ
बरोटीवाला 26 जून निकटवर्ती झाड़माजरी स्थित हिल व्यू कॉलोनी में रविवार को एसपी बददी मोहित चावला ने फ़ास्ट टैग बूम बैरियर का शुभारंभ ने किया। एसपी बददी मोहित चावला ने सोसाइटी के उस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह बेरियर सुरक्षा की दृष्टि से बहुत अहम है। अन्य सोसाइटी की भी इसे अपनाना चाहिए। यह एक नई तकनीक से जुड़ा है जिससे इसका विशेष लाभ भी होगा। कॉलोनी में रहने वाले या बाहर से आने वाले लोगो के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लाभकारी होगा।सोसाइटी के प्रधान महेंद्र टण्डन ने एसपी का स्वागत करते हुए बताया कि सोसाइटी के आई टी विशेषज्ञ कपिल पाहुजा ने इसे तैयार किया है। सुरक्षा के अलावा अन्य कई सुविधाएं इसमे प्रदान की गयी है।इस अवसर पर एचपीएसआईडीसी के डायरेक्टर बलबीर ठाकुर,थाना प्रभारी विजय कुमार,सोसाइटी के प्रधान एमपी टण्डन के साथ अरुण कुमार शुक्ला,
रोहित भार्गव, कमलजीत कौर, प्रवेश मेहता, सजल जोहर, नीरज गुप्ता, मनोज चौधरी, कपिल पाहुजा, दिनेश शर्मा, अरुण शुक्ला, नीलेश पटेल, आरती, रोमा टंडन, सामिनी महाजन, डॉली मेहता, माया शर्मा, गोवर्धन सिंह, कपिल भारद्वाज, रवि हिसारिया, गुंजन शर्मा, अजय व्यास, आनंद दर्शन सिंह, गुरदयाल, जसबीर, सक्षम किशोरी लाल, पंकज अग्रवाल राजीव भारतीय और सोसाइटी के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। फोटो
फ़ास्ट टेग बूम बेरियर का शुभारंभ करते हुए एसपी बददी।