'आगरा में औरंगजेब की याद में म्यूजियम बनवा रही थी सपा सरकार'- सीएम योगी
Mughal museum in memory of Aurangzeb
Mughal museum in memory of Aurangzeb: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी तब आगरा में मुगल बादशाह औरंगजेब की याद में एक संग्रहालय बनाया गया था, जबकि उनकी सरकार आगरा में ही छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए एक संग्रहालय बना रही है.
सीएम योगी ने दावा करते हुए कहा कि किसी भारतीय का मुगल आक्रमणकारियों से संबंध नहीं हो सकता, उन्होंने कहा कि यही कारण है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतीय नौसेना के लिए शिवाजी महाराज के प्रतीक को अपनाया है. सीएम योगी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की है.
सपा ने बनवाया था मुगल संग्रहालय: योगी (SP had built the Mughal Museum: Yogi)
सीएम आदित्यनाथ ने कहा, "पिछली समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान, औरंगजेब की याद में आगरा में एक मुगल संग्रहालय का निर्माण किया गया था. हमारी सरकार उसी जिले में उनके नाम पर एक भव्य संग्रहालय बनाकर छत्रपति शिवाजी महाराज की यादों को संरक्षित कर रही है."
यूपी के थे शिवाजी का राज्याभिषेक करने वाले पुजारी (The priest who performed the coronation of Shivaji was from UP)
उन्होंने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज की उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण प्रासंगिकता है. उनका राज्याभिषेक करने वाले पुजारी काशी के गंगा भट्ट थे. इसके अलावा कानपुर में पैदा हुए कवि भूषण ने छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता की प्रशंसा करते हुए कविताओं की रचना की थी."
यह पढ़ें:
यूपी के बच्चों को मिला सुरक्षा कवच, अब तक 98.4 फीसदी टीकाकरण
सीएम योगी के दौरे से पहले बड़ी कार्रवाई, 40 रोहिंग्या मुसलमान पकड़े; किराये पर ले रखा था खेत
यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसे के शिकार लोगों को बचा रहे युवक को बस ने रौंदा, चार की मौत छह घायल