SP Daya Shankar and Ex SSP Aditya Kumar suspension increases for 180 days

एसपी दया शंकर और गया के पूर्व एसएसपी रहे आदित्य कुमार की सस्पेंशन अवधि 180 दिन बढ़ी !

SP Daya Shankar and Ex SSP Aditya Kumar suspension increases for 180 days

SP Daya Shankar and Ex SSP Aditya Kumar suspension increases for 180 days

Bihar News:बिहार सरकार ने पूर्णिया के तत्कालीन एसपी दया शंकर और गया के पूर्व एसएसपी रहे आदित्य कुमार की सस्पेंशन अवधि बढ़ा दी है। इनका सस्पेंशन 15 अप्रैल को समाप्त हो रहा था पर अब गृह विभाग ने समीक्षा के बाद इनकी सस्पेंशन अवधि को 180 दिनों तक और बढ़ा दिया है। अब इनका निलंबन अवधि 12 अक्टूबर 2023 तक रहेगी।

बता दें कि दोनों ही अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के मामले दर्ज हैं। इनके मामलों की जांच चल रही है। इनके अलावा मुंगेर के तत्कालीन DIG शफीउल हक को निलंबन मुक्त कर दिया गया है। उनपर भी भ्रष्टाचार का केस है। उन्हें पुलिस मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव की बेटी रागिनी यादव से की इनक्वायरी

नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। परंतु अब ईडी ने लालू यादव की एक और बेटी को पूछताछ के लिए बुलाया है।

जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का रेलवे घोटाले में कथित जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज किया। 

यह भी पढ़े:

https://www.arthparkash.com/10-year-old-girl-died-by-falling-into-a-pit

https://www.arthparkash.com/bhimrao-ramji-ambedkar-statue-vandalised-by-unidentified-people-in-chapra