मुरादाबाद में छींटाकशी पर सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, मारपीट

मुरादाबाद में छींटाकशी पर सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, मारपीट

मुरादाबाद में छींटाकशी पर सपा और बसपा समर्थकों में पथराव

मुरादाबाद में छींटाकशी पर सपा और बसपा समर्थकों में पथराव, मारपीट

आज यानी सोमवार 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हुआ (Uttar Pradesh Assembly Election 2022). इस दौरान मुरादाबाद (Moradabad) की कुंदरकी विधानसभा सीट (Kundarki Assembly Seat) से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक हाजी रिजवान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है (Hazi Rizwan Viral Audio). जिसमें हाजी रिजवान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी (BJP Candidate) को जितवाने की अपील कर रहे हैं.

दरअसल आज उत्तरप्रदेश के दूसरे चरण के 55 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के मतदान के बीच मुरादाबाद के कुंदरकी से बसपा प्रत्याशी हाजी रिजवान का एक ऑडियो वायरल हुआ है. जिसमें वो किसी व्यक्ति से बात करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं. वायरल हुए ऑडियो क्लिप में साफ़ सुना जा सकता है कि हाजी रिजवान किसी व्यक्ति से बात करते हुए कह रहे हैं कि साइकिल पर पड़ने वाले वोट को बीजेपी में धकेल दो. हाजी रिजवान ऑडियो में सपा प्रत्याशी को हराने की अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं किसी भी हालत में सपा को वोट नहीं पड़ना चाहिए। बसपा प्रत्याशी ने इस ऑडियो की पुष्टि भी की है.

हाल ही में बीएसपी में शामिल हुए हाजी रिजवान
टिकट कटने से नाराज होकर सपा छोड़कर हाल ही में बीएसपी में आए रिजवान ने संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान को हराने की अपील की है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा नेता ने वायरल ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है कि उन्होंने सपा उम्मीदवार को हराने के लिए बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है.

मेरे विरोधियों ने किया ऑडियो क्लिप वायरल: हाजी
बसपा उम्मीदवार ने कहा, ”मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है. मुझे और क्या कहना चाहिए? हमने डॉ. बर्क का पांच बार समर्थन किया, लेकिन इस बार बात अलग है.” एक दशक से अधिक समय से सपा में रहे रिजवान ने कहा, ”इस बार टिकट रामगोपाल यादव ने बांटा. मैं नहीं जानता कि उनकी रणनीति क्या है. मेरे मतदाता मेरे साथ हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं. ऑडियो क्लिप को मेरे विरोधियों ने लीक किया है. मुझे कोई पश्चाताप नहीं है. उन्होंने (सपा) मेरे पीठ में छुरा घोंपा. मैं उन्हें अपनी सीट नहीं लेने दूंगा, वे बुरी तरह यहां हारेंगे.”

इधर समाजवादी पार्टी फर्जी वोटिंग के खिलाफ लगातार आरोप लगा रही है. पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुरादाबाद नगर विधानसभा-28, बूथ-33, 36 पर फर्जी वोटिंग की हो रही है. जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करे. वहीं मुरादाबाद में 1 बजे तक 42.28% वोटिंग हो चुकी है. इधर समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बदायूं जिले की दातागंज विधानसभा-117, बूथ संख्या 364, 365 पर फर्जी वोटिंग हो रही है. चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लें.