साउथ का सुपरस्टार अब बनेगा तमिलनाडु की आवाज़, जाने कौन है जिसने पीएम मोदी पर साधा निशाना

साउथ का सुपरस्टार अब बनेगा तमिलनाडु की आवाज़, जाने कौन है जिसने पीएम मोदी पर साधा निशाना

विजय की पॉलीटिकल पार्टी टीवीके यानी तमिलगा वेत्री काझगम ने 26 फरवरी को अपनी पहली वर्षगांठ पुरी की है

 

dmk: तमिल नाडु में एक राजनेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार इन दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ललकारते हुए नजर आ रहे हैं। तमिलनाडु की तरफ से वहां के लोगों की आवाज बनने वाले इस सुपरस्टार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल पर एक कड़ा बयान जारी किया है जिसमें तमिलनाडु की चुनौतियों का जवाब देने की ऐतिहासिक क्षमता के बारे में चेतावनी दी गई है। तो चलिए थोड़े विस्तार से जानते हैं कि कौन है यह सुपरस्टार और इन्होंने पीएम मोदी पर कैसे निशान साधा?

 

प्रधान मंत्री पर साधा निशाना

 

दरअसल हम बात कर रहे हैं अभिनेता राजनेता विजय थालापति की। विजय की पॉलीटिकल पार्टी टीवीके यानी तमिलगा वेत्री काझगम ने 26 फरवरी को अपनी पहली वर्षगांठ पुरी की है जिसके दौरान विजय को स्पीच देने के लिए आमंत्रित किया गया। विजय ने परिसीमन, एक साथ चुनाव, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भाषा नीति और वक्फ संशोधन विधेयक जैसे मुद्दों पर केंद्र पर निशाना साधा। इसके साथ ही परिसीमन और भाषा नीति को तमिलनाडु में कड़े विरोध का सामना करना पड़ा और किस प्रकार से इन स्कीम के जरिए तमिलनाडु को समस्याएं झेलनी पड़ी इसे भी उजागर किया। विजय ने कहा कि पीएम सर जब आपने एक राष्ट्रीय एक चुनाव के बारे में बात की तो हम आपकी योजनाओं को समझते हैं। तमिलनाडु को सावधानी से संभाले तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जिसने कई बार अपनी ताकत दिखाई है और मैं कहूंगा कि आप सावधान रहें।

 

केंद्रीय योजनाओं का किया जमकर विरोध

बैठक के दौरान विजय और उनकी पार्टी ने केंद्र सरकार की योजनाओं के खिलाफ कुल 17 प्रस्ताव पारित किए, जिनमें तीन भाषा नीति, परिसीमन और वक्फ विधायक के खिलाफ प्रस्ताव शामिल थे। पार्टी ने यह भी फैसला किया कि वह केंद्र वक्फ विधेयक वापस लेने के लिए कहेंगे। भाषा नीति पर प्रस्ताव में कहा गया है कि पार्टी दो भाषा नीति के लिए समर्पित रहेगा और NEP के तहत तीन भाषा नीति का प्रस्ताव रखा जाएगा। पार्टी ने यह भी संकल्प लिया कि वह राजनीतिक रूप से किसी अन्य भाषा को थोपना कभी स्वीकार नहीं करेंगे। इसके अतिरिक्त विजय की पार्टी ने राज्य में नशीली दावों को नियंत्रित नहीं करने और सरकारी कर्मचारियों से पुरानी पेंशन योजना पर झूठे वादे करने के लिए डीएमके के नेतृत्व वाले तमिलनाडु सरकार की भी निंदा की।



Loading...