भयानक! प्लेन क्रैश में 170 लोगों की मौत; साउथ कोरिया में एयरपोर्ट पर हादसा, लैंडिंग के दौरान पहिए नहीं खुले, दीवार से टकराकर ब्लास्ट
South Korea Plane Crash Video Live Update Deaths Toll Rises To 170
South Korea Plane Crash: साउथ कोरिया में रविवार सुबह बेहद भयानक हादसा हुआ है। यहां के मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। इस हादसे में अब तक 170 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। यानि प्लेन क्रैश (South Korea Flight Crash) में 170 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है। इस हादसे के चलते पूरा साउथ कोरिया दहल उठा है। हादसे की पूरी तस्वीर बहुत ही भयावह है।
बता दें कि, हादसे के बाद सुबह से लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता गया है। इससे पहले हादसे के तुरंत बाद 100 और इसके बाद 125 और फिर 150 के करीब मौतों की संख्या बताई गई थी। फिलहाल मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। बताया जा रहा है कि, प्लेन में क्रू मेम्बर्स को मिलाकर कुल 181 लोग सवार थे। वहीं मौके पर तेजी से रेसक्यू ऑपरेशन जारी है। मुआन एयरपोर्ट प्रबंधन टीम के साथ स्थानीय प्रशासन की विभिन्न टीमें और अधिकारी मौके पर हैं।
लैंडिंग के दौरान प्लेन के पहिए नहीं खुले
यह पैसेंजर प्लेन 'जेजू एयर' (Jeju Air Plane 7C2216) का है और यह बैंकॉक से यात्रियों को लेकर साउथ कोरिया आ रहा था। लेकिन जब प्लेन मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था तो इस दौरान पहले तो एक पक्षी प्लेन से टकराया और इसके बाद प्लेन के लैंडिंग के दौरान लैंडिग गियर में अचानक खराबी आ गई। जिससे प्लेन के पहिये नीचे की तरफ नहीं खुले। इसके बाद अलर्ट मोड में प्लेन की आपातकालीन लैंडिंग करवाई गई।
वहीं इस दौरान जब प्लेन रनवे पर उतरा तो पहिए न खुलने पर तेज रफ्तार में उसकी बॉडी फिसलते हुए एयरपोर्ट की दीवार से जा टकराई। जहां दीवार से टकराते ही प्लेन में भयंकर ब्लास्ट हुआ और प्लेन आग का गोला बन गया। जिसमें प्लेन के अंदर बैठे लोग मारे गए। जिसके बाद मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों को आनन-फानन में बचाने की कोशिश की गई। मगर आग से घिरे प्लेन में लोग अंदर ही जलकर मरते गए।
एयरपोर्ट पर सभी फ्लाइट्स रद्द
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बड़े हादसे के बाद मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 1 जनवरी को सुबह 5 बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, साउथ कोरिया की धरती पर यह प्लेन क्रैश अब तक सबसे बड़ा हादसा है। जिसमें इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई।
इससे पहले 1997 में एक दक्षिण कोरियाई प्लेन गुआम में क्रैश हुआ था। जिसमें 200 से अधिक लोग मारे गए थे। जबकि दक्षिण कोरिया की धरती पर एयर चाइना का एक प्लेन क्रैश हुआ था। जिसमें 129 लोग मारे गए थे। तब यह दक्षिण कोरिया की धरती पर सबसे बड़ा प्लेन क्रैश था।
हादसे के पहले का वीडियो बताया जा रहा