सोनीपत में टोल प्लाजा पर दे-दनादन; लाठी-डंडे और लात-घूंसे जमकर चले, गाड़ी में जा रहे कपल से हुई कर्मियों की हाथापाई, महिला को बालों से घसीटा, थप्पड़ मारे
Sonipat Toll Staff-Couple Fight Video Viral
Sonipat Toll Plaza Fight: टोल प्लाजों पर मारपीट की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती जा रहीं हैं। अब हरियाणा के सोनीपत से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। यहां मुरथल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक टोल प्लाजा पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे जमकर चले हैं। दरअसल, यहां टोल कर्मियों और एक कपल के बीच जमकर भयानक वाली मारपीट हुई। हालांकि, मारपीट की यह घटना कुछ दिनों पुरानी बताई जा रही है लेकिन इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद इस मारपीट का खुलासा भी हो पाया। वहीं इस पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि मारपीट के बाद कपल और टोल कर्मियों में समझौता हो गया था। इसलिए आगे की कोई कार्रवाई नहीं की गई।
चीख-पुकार के साथ मची दे-दनादन
मारपीट का जो वीडियो सामने आया है। वो काफी भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, बीच सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट चल रही है। कपल में जो शख्स है उसे कई टोल कर्मियों ने लाठी-डंडों के साथ घेर रखा है और मारने में जुटे हुए हैं। हालांकि, इस बीच वह भी अपना बचाव करते हुए लात-घूंसे चलाता है लेकिन टोल कर्मियों के ज्यादा होने के चलते उसे मार पड़ जाती है।
वहीं इस दौरान शख्स को मारा खाता देखा जब महिला (पत्नी) उसे बचाने की कोशिश करती है तो उसे भी टोल कर्मी मारते-पीटते हैं। महिला को बालों से घसीटा जाता है और उसपर थप्पड़ बरसाए जाते हैं। लेकिन फिर भी वह नहीं हटती और शख्स (पति) के बचाव में टोल कर्मियों के साथ हाथ-पाँव चलाती रहती है। इसके अलावा इस कपल के साथ दो और लोग भी मौजूद होते हैं। जो बचाने की कोशिश करते हैं। बहराल, इस पूरी मारपीट के दौरान सड़क पर जमकर चीख-पुकार मची रहती है।
वीडियो देखिए (नोट- कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल है)
रॉन्ग साइड आ रहा था कपल
फिलहाल, इस वीडियो को देखकर साफ तौर पर टोल कर्मियों की गुंडागर्दी नजर आ रही है। सवाल यह है कि, आखिर इन्हें किसने यह अधिकार दे दिया कि ये इस प्रकार मारपीट करें। वीडियो देखने वाले लोग भी टोल कर्मियों पर आंखे ततेर रहे हैं। लोग गुस्से में हैं और उनका कहना है कि पुलिस इसमें कड़ी कार्रवाई करे। वहीं इस पूरी घटना को लेकर गलती कहीं टोल कर्मियों की बताई जा रही है तो कहीं कपल की। टोल प्रबंधन का कहना है कि, यह कपल गाड़ी से आ रहा था और टोल पर आकर रॉन्ग साइड से गाड़ी निकालने की जबरदस्ती की। जब मना किया गया तो कपल में शख्स ने गलत टोल कर्मियों से गलत व्यवहार किया और इसके बाद नौबत मारपीट तक जा पहुंची। टोल प्रबंधन का यह भी कहना है कि, कपल नशे में था। जिसने मारपीट के बाद समझौता कर लिया आर चला गया।