सोनीपत में चप्पल कंपनी में भीषण आग लगी; काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां जुटीं, पुलिस की टीम भी मौजूद, लोगों को दूर किया जा रहा
Sonipat Footwear Company Fire Latest News Updates
Sonipat Footwear Company Fire: हरियाणा के सोनीपत में आग का तांडव थम नहीं रहा है। अब सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक चप्पल कंपनी में भीषण आग लग गई है। आग लगने के साथ काले धुएं का गुबार चारो तरफ फैला हुआ है। मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहीं हैं। फायर ब्रिगेड के अलावा डायल 112 पुलिस और स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने घटनास्थल के पास से लोगों और वाहनों को दूर कर दिया है।
फिलहाल, चप्पल कंपनी में आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। इसके साथ ही यह भी जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग लगने के वक्त कितने कर्मी कंपनी में काम कर रहे थे और वो निकल पाये या नहीं? बताया जा रहा है कि, आग कंपनी के टॉप फ्लोर पर लगी है। चप्पल कंपनी का नाम सनराइज फुटवियर बताया जा रहा है।
पिछले महीने ही दो फैक्ट्रियों में लगी थी आग
बता दें कि, पिछले महीने ही सोनीपत में बड़ी इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित दो फैक्ट्रियों में भयानक आग लग गई थी। दोनों फैक्ट्रियों में एक केमिकल फैक्ट्री थी और एक टेक्सटाइल। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं और कई घंटों की जद्दोजहद के साथ आग पर काबू पा जा सका था। दोनों फैक्ट्रियों में काम करने वाले कर्मचारियों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचाई थी। इस आगजनी में करोड़ों के नुकसान हो गया था।