सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 जून को हुई थीं कोरोना पाजिटिव
सोनिया गांधी को गंगा राम अस्पताल में किया गया भर्ती, 2 जून को हुई थीं कोरोना पाजिटिव
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ गई है और उन्हें दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से यह जानकारी दी गई कि उन्हें आज दोपहर करीब 1:10 पर अस्पताल में भर्ती कराया गया उनकी हालत स्थिर बनी हुई है अस्पताल में उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कोविड से संबंधित समस्याओं के कारण सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर है और अस्पताल में उनका इलाज जारी है सभी शुभचिंतकों की चिंता और शुभकामनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं.
दो जून को हुईं थीं कोरोना संक्रमित
बता दें कि हाल ही में दो जून को सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित हो गई थी, जिसके बाद वह धीरे-धीरे ठीक हो रही थी. उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था. घर पर ही वह डॉक्टरों की देखरेख में थी. लेकिन हालत खराब होने पर उन्हें रविवार दोपहर 1:10 पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
8 जून को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 8 जून को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था. लेकिन 2 जून को वो कोरोना संक्रमित होने के कारण वो ईडी के दफ्तर नहीं पहुंच सकी थीं, जिसके बाद ईडी ने 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन उससे पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ गई है और इस वक्त वह दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हैं.