सोनिया पीके को दे सकती हैं रणनीति और गठबंधन का जिम्मा, पढ़ें पूरी खबर
- By Vinod --
- Wednesday, 20 Apr, 2022
Sonia can give the responsibility of strategy and alliance to PK, read full news
नई दिल्ली। 6 महीने तक चले बैठकों और मुलाकातों के दौर के बाद अब कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री करीब-करीब तय मानी जा रही है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं। वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे और पीके के मसले पर बात करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा है कि प्रशांत किशोर जैसे स्ट्रैटजिस्ट का अनुभव कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा।
सूत्रों के मुताबिक, पीके को पार्टी महासचिव का रोल दिया जा सकता है। वे स्ट्रैटजी और अलायंस पर काम करेंगे। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस में पहली बार इस तरह के पद बनाए जाएंगे। यानी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत कांग्रेस की चुनावी रणनीति और दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन पर फैसला करेंगे।
पिछले 22 से अधिक विधानसभा और 2 लोकसभा चुनाव हार चुकी कांग्रेस के लिए पीके कितने फायदेमंद होंगे? इसे विस्तार से समझते हैं...
अक्टूबर 2021 में राहुल-प्रियंका से मुलाकात में प्रशांत किशोर ने पार्टी में अपनी भूमिका का जिक्र किया था। उस वक्त पार्टी के फैसले लेने वाली सबसे बड़ी बॉडी कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के विरोध की वजह से पीके की एंट्री टल गई थी, लेकिन अब प्रशांत के कांग्रेस में शामिल होने और उनकी भूमिका को लेकर हाईकमान की मुहर लगभग लग चुकी है। स्ट्रैटजी और अलांयस की भूमिका में आते ही प्रशांत के जिम्मे दो बड़े काम होंगे...
पीके कांग्रेस में गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत और सीट बंटवारे का काम देखेंगे। वे इसकी रिपोर्ट सीधे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को करेंगे।
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सुझाव दिया है कि मजबूत और भरोसेमंद सहयोगी बनाया जाए, जिससे भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके। पीके का पहला फोकस लोकसभा में मजबूत सेक्युलर दलों को जोडऩे का होगा।
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को सुझाव दिया है कि मजबूत और भरोसेमंद सहयोगी बनाया जाए, जिससे भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सके। पीके का पहला फोकस लोकसभा में मजबूत सेक्युलर दलों को जोडऩे का होगा।