Sonam Kapoor Delivery: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर गूंजी किलकारी, बधाइयों का लगा तांता
BREAKING

Sonam Kapoor Delivery: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर गूंजी किलकारी, बधाइयों का लगा तांता

Sonam Kapoor Delivery

Sonam Kapoor Delivery: सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर गूंजी किलकारी, बधाइयों का लगा तांता

Sonam Kapoor Delivery: एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने आज यानी 20 अगस्त, 2022 को एक बेटे को जन्म दिया है. काफी समय से सोनम की प्रेग्नेंसी और उनकी डिलीवरी को लेकर बात हो रही थी. आपको बता दें कि ये खुशखबरी सोनम, आनंद या उनके परिवार से नहीं बल्कि एक दूसरी एक्ट्रेस के जरिए सोशल मीडिया पर सामने आई है. आइए जानते हैं कि बेटे को जन्म देकर सोनम कैसा महसूस कर रही हैं और उनके ख्याल क्या हैं..

Sonam Kapoor ने बेटे को दिया जन्म 

कई रिपोर्ट्स आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor Pregnancy), जो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी ट्राइमेस्टर में हैं, अगस्त में बच्चे को जन्म दे सकती हैं. सोनम और आनंद के फैन्स के लिए यह खुशखबरी है कि 20 अगस्त, 2022 को सोनम ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है और वो काफी ज्यादा खुश हैं. 

इस एक्ट्रेस ने शेयर की खुशखबरी 

आपको बता दें कि सबसे पहले इस बात को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मां, एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने शेयर किया है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में नाना नानी अनिल कपूर और सुनीता कपूर को मुबारकबाद भी दी है. उन्होंने स्टोरी पर एक मैसेज शेयर किया है, जो सोनम और आनंद की तरफ से है. 

नई मां बोलीं- अब हमेशा के लिए बदल गई जिंदगी.. 

इस मैसेज में सोनम और आनंद ने कहा कि उन्होंने 20 अगस्त, 2022 को एक खूबसूरत बेटे को जन्म दिया है और वो बेहद खुश हैं और भगवान के शुक्रगुजार हैं. उन्होंने सभी डॉक्टर्स और नर्सेज को धन्यवाद कहा है और यह बोला है कि अभी तो ये शुरुआत हुई है लेकिन वो जानते हैं कि अब उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है.