सोनाली फोगाट केस में नया मोड़: गोवा सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम, देखें अब क्या होगा?
Sonali Phogat Murder Case Updates
Sonali Phogat Murder Case Updates : बीजेपी नेता और एक्ट्रेस सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है| दरअसल, गोवा सरकार अब एक बड़ा फैसला लेते हुए सोनाली फोगाट के केस को CBI को सौंपने जा रही है| जिसकी जानकारी आज गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत द्वारा दी गई|
यह देखें: अंतिम संस्कार के लिए कुछ इस तरह तैयार की गईं सोनाली फोगाट, सजने-संवरने का था ज्यादा शौक
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि, सोनाली फोगाट के केस में गोवा पुलिस की लगातार जांच जारी है और अबतक प्रदेश पुलिस द्वारा जितनी भी जांच और कार्रवाई की गई| वह बहुत अच्छी तरह से की गई| गोवा पुलिस ने केस में काफी सफलता पाई| लेकिन सोनाली फोगाट की बेटी की मांग को ध्यान में रखते हुए अब हम इस केस को CBI को सौंपने जा रहे हैं| CBI जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है|
CBI जांच में होंगे चौकाने वाले खुलासे?
फिलहाल, अब तो बड़ा सवाल यह है कि क्या सोनाली फोगाट की सीबीआई जांच में चौकाने वाले खुलासे होंगे? क्योंकि जब सीबीआई केस को हाथ में लेगी तो फिर वह अपनी चौतरफा और गहरी जांच में अगली-पिछली सभी जड़ों को बाहर उखाड़ लाएगी| माना जा रहा है कि, सीबीआई जांच में कुछ चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं|
23 अगस्त को आई थी सोनाली की मौत की खबर
बतादें कि, सोनाली फोगाट की मौत की खबर 23 अगस्त को सुबह सामने आई थी| सोनाली की अचानक मौत ने सबको चौंका दिया था| वहीं, जिस समय सोनाली की मौत की सूचना दी गई उस समय यह बताया गया कि उनकी मौत गोवा में हार्ट अटैक आने से हुई है| लेकिन बाद में परिवार के संदेह और पुलिस की जांच में यह हत्या का मामला निकला| सोनाली की हत्या उनके पीए और उसके एक साथी ने मिलकर की| सोनाली को मारने के लिए उन्हें जबरन खतरनाक ड्रग्स दिया गया|