सोनाली फोगाट फैमिली का शक्ति प्रदर्शन, देखें सभा में क्या होगा ऐलान
Sonali Phogat family's show of strength, see what will be announced in the meeting
power performance of sonali phogat family : हिसार। आदमपुर उपचुनाव की घोषणा के बाद अब सोनाली फोगाट का परिवार धन्यवादी सभा के माध्यम से बुधवार को अपना शक्ति प्रदर्शन करेगा। सोनाली का परिवार पहले ही चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुका है। इस शक्ति प्रदर्शन के जरिए वह आदमपुर से भाजपा की टिकट पर दावेदारी ठोकेंगे। फिलहाल टिकट की दौड़ में कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए कुलदीप बिश्नोई सबसे आगे हैं। आदमपुर में धन्यवादी सभा का पोस्टर भी भाजपा से टिकट की दावेदारी की तरफ इशारा कर रहा है। जिसमें निवेदक के तौर पर समस्त भाजपा परिवार, हल्का आदमपुर लिखा गया है। इस धन्यवादी सभा में सोनाली फोगाट का स्लोगन अंकित किया गया है कि मैं रहूं या ना रहूं, मेरे कार्यकर्ताओं की अनदेखी कभी नहीं होगी।
सोनाली और रुकेश के भाई वतन ढाका का कहना कि धन्यवादी सभा में हमारा पूरा परिवार जाएगा। हम तो पार्टी के साथ हैं। यदि पार्टी टिकट देगी तो चुनाव लड़ेंगे, बिना टिकट के चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। हमने नेताओं को नहीं कार्यकर्ताओं को बुलाया है, जिन्होंने तीन साल से सोनाली और हमारे परिवार का साथ दिया।
हिसार में हुई थी विरासत सौंपने की घोषणा
हिसार की जाट धर्मशाला में 24 सितंबर को सोनाली की बेटी यशोधरा ने सर्व खाप पंचायत की अध्यक्षता में अपनी मौसी रुकेश पूनिया को सोनाली की राजनीतिक विरासत सौंपने की घोषणा की थी। यशोधरा ने कहा कि वह अभी नाबालिग है और उसकी मौसी रुकेश उसकी शुभचिंतक है, इसलिए वह अपनी मां की राजनीतिक विरासत उसे सौंपती है। इसी दिन ही सोनाली के भाई रिंकू, वतन ढाका और जीजा अमन पूनिया ने किसान आंदोलन पर सोनाली की टिप्पणी पर पंचायत में माफी मांगी थी।
सोनाली की मौत में परिवार ले रहा कुलदीप बिश्नोई का नाम
सोनाली की मौत के बाद से परिवार इस हत्याकांड में कुलदीप बिश्नोई का नाम ले रहा है, लेकिन कुलदीप बिश्नोई कई मौके पर इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं और उन्होंने खुद ही सीबीआई जांच की मांग भी की। सर्व खाप पंचायत ने भी कुलदीप को 24 सितंबर की मीटिंग में सोनाली के परिवार की शंका दूर करने के लिए अल्टीमेटम दिया था।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में भाजपा की टिकट पर सोनाली फोगाट चुनाव में उतरी थी। कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़े थे। चुनाव में सोनाली फोगाट कुलदीप बिश्नोई से किसी भी राउंड में आगे नहीं रही। कुलदीप बिश्नोई ने 29 हजार 471 वोट से जीत हासिल की थी।
अक्टूबर से होगा नामांकन शुरू
आदमपुर उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी होगा। इसी दिन से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर होगी। नामांकन की पड़ताल 15 अक्टूबर को होगी। 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। मतदान 3 नवंबर को होगा और मतगणना 6 नवंबर को होगी। 8 नवंबर को चुनाव प्रकिया खत्म होगी।