मां-बाप ने तो जन्म दिया था पर बेटे ने तो खौफनाक मौत दे दी: दौलत हासिल नहीं हुई तो गोलियों से भून डाला, लहूलुहान लाशें देख कांप उठे पड़ोसी, हरियाणा की है वारदात
Son kills parents in Rohtak Haryana
Haryana Crime : मां-बाप कितनी खुशी से अपने बच्चों के इस दुनिया में आने का सपना संजोते हैं और जब बच्चे दुनिया में आ जाते हैं तो उन्हें बड़े प्यार से पालते हैं, हर खुशी देते हैं| लेकिन जब वही बच्चे बड़े होते हैं तो अपने मां-बाप को मौत की नींद सुला डालते हैं|
दरअसल, हरियाणा के रोहतक जिले से सन्न कर देने वाला एक मामला सामने आया है| यहां की जनता कॉलोनी में शनिवार सुबह एक युवक ने अपने मां-बाप को गोलियों से भून डाला और उनकी हत्या कर दी| बताया जाता है कि, युवक ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब मां-बाप सो रहे थे|
फिलहाल, अपने मां-बाप की हत्या करने के बाद युवक फरार हो गया है| इधर वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मां-बाप की लाश को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है| पुलिस ने आरोपी युवक (बेटे) के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए उसकी तलाश कर रही है| मृतक मां-बाप की पहचान करीब 58 वर्षीय चंद्रभान और उसकी पत्नी करीब 55 वर्षीय निशा के रूप में हुई है।
दौलत हासिल नहीं हुई तो गोलियों से भून डाला ...
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक चंद्रभान और निशा के दो बच्चे हैं| एक बेटा (जिसने हत्या की) और एक बेटी| बेटी की शादी हो चुकी है जो कि अपने सुसराल में रहती है| वहीं, जिस बेटे ने हत्या की है वह भी शादीशुदा है| मतलब, इकलौता बेटे ने ही चंद्रभान और निशा को मौत के घाट उतार दिया| बताया जाता है कि, आरोपी यवक (बेटा) अपने मां-बाप से एक होटल अपने नाम कराना चाहता था लेकिन वह इसके लिए राजी नहीं थे|
होटल नाम कराने को लेकर अक्सर आरोपी युवक और मां-बाप के बीच अक्सर विवाद भी होता था| लेकिन मां-बाप को यह नहीं पता था कि उनका बेटा इसके लिए उनकी जान भी ले लेगा| और आखिर में ऐसा ही हुआ होटल नाम न होने के चलते आरोपी यवक (बेटा) को इतनी खुंदक चढ़ी कि उसने सो हुए मां-बाप की दुबारा आँखें नहीं खुलने दीं| उनकी निर्ममता से हत्या कर डाली|
गोलियों की तड़तड़ाहट से पड़ोसियों में हड़कंप...
बताया जाता है कि, जब आरोपी यवक (बेटा) ने शनिवार सुबह इस वारदात को अंजाम दिया तो उस समय उसकी पत्नी सोई हुई थी जो कि गोलियों की आवाज सुन घबरा गई और मौके पर पहुंचकर जब उसने अपने सास-ससुर की लहूलुहान लाशें देखीं तो हक्का-बक्का रह गई| इसी बीच उसका पति यानि आरोपी यवक (बेटा) मौके से भाग निकला| बताते हैं कि, बहू ने ही पुलिस को वारदात की सुचना दी| इधर, गोलियों की तड़तड़ाहट सुन पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे| वह लहूलुहान लाशें देख सहम गए|