गधे पर बैठ इलाका घूमता है दामाद, रुतबे की उड़ती हैं धज्जियां; होली पर यहां ऐसा क्यों? माला भी पहनाते हैं लोग, जरा वजह जानिए
Son in Law Donkey Rides on Holi
Son in Law Donkey Rides on Holi: भारत के प्रमुख और बड़े त्योहारों में से एक होली पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाई जाती है। एक बार फिर होली हमें अपने रंग-संग में रंगने को तैयार है। इस साल 7 मार्च को होलिका दहन है और 8 मार्च को रंगों वाली होली मनाई जाएगी। वहीं अपने देश में जब त्योहारों की बात आती है तो इस बीच परंपरा का जिक्र भला कैसे छूट जाए।
दरअसल, भारत में अनेक परम्पराएं हैं और ये हर घर में देखने को मिलती हैं। सबकी अपनी-अपनी और अलग-अलग। लेकिन कई परम्पराएं ऐसी भी हैं जो कि सामूहिक रूप से निभाई जा रही हैं। जहां एक सामूहिक परम्परा तो ऐसी है जिसमें दामाद को गधे पर बैठाकर घुमाया जाता है।
जी हां, भारत में एक ऐसी जगह भी है जहां परम्परा के अनुसार, होली पर दामाद को गधे पर बैठा पूरा इलाका घुमाया जाता है। अब है न यह अजीब। मतलब अगर दामाद की बात करें तो दामाद का रुतबा ही अलग होता है। जब वह ससुराल जाता है तो अपने आप को किसी अलग लेवल पर समझता है। लेकिन यहां लेवल-एवल बाद में, पहले गधे पर बैठो।
महाराष्ट्र के एक गांव में यह अजीब परम्परा
बताते हैं कि, महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव में होली पर यह अजीबोगरीब परंपरा है जो कई वर्षों से चली आ रही है। महाराष्ट्र के विदा गांव में इस अजीबोगरीब परंपरा को निभाया जाता है। यहां नए नवेले दामाद को माला पहनाकर होली पर गधे की सवारी कराई जाती है और उसे नेक-सगुन और उसके पसंद के कपड़े दिए जाते हैं।
यह परंपरा कैसे शुरू हुई?
बताते हैं कि, परंपरा की शुरुआत आनंदराव देशमुख नाम के एक निवासी ने की थी| जिसने अपने नए-नवेले दामाद को गधे पर घुमाया था और तब से यह जारी है। बताते हैं कि, दामाद को गांव के बीचोंबीच गधे पर बैठाया जाता है और फिर गधे की सवारी करता हुआ दामाद पूरा गांव घूमता है। दामाद का यह सफर एक मंदिर पर जाकर खत्म होता है।