Son Donated to the Camp: अजीबोगरीब मन्नत, बाबा की कृपा से बच्चे होते रहेंगे, डेरे को दान किया बेटा
Son Donated to the Camp
अंबाला। Son Donated to the Camp: हरियाणा के एक दंपति ने अजीबोगरीब मुराद मांग ली। मन्नत पूरी हुई तो दंपति ने अपने डेढ़ साल के बेटे को डेरे को दान कर दिया। जब इस मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह मामला कैथल के बाबा राजपुरी के डेरे का है।
वहीं, डेरे को बेटा देने वाले पिता संजय चौहान ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से बेटे का दान किया है। हमने पहले ही यह बात तय कर दी थी। बच्चा बाद में बड़ा होकर नहीं जाता, इसलिए अभी दे दिया है। बाबा का उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है। संजय ने कहा कि बाबा की कृपा रही तो आगे और भी बच्चे होते रहेंगे।
यह पढ़ें: Car Climbing on Youths: युवकों पर चढ़ाई गाड़ी: होटल में पार्टी कर लौट रहे 3 दोस्त घायल
अंबाला का रहने वाले दंपत्ति
इस अजीबो गरीब मन्नत मानने वाला दंपत्ति अंबाला का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी मिली है कि अंबाला जिले के बलदेव नगर में पति पत्नी रहते हैं। अभी तक की पुलिस जांच में पिता की पहचान हो चुकी है। उसका नाम संजय चौहान बताया जा रहा है।
डेरा पहुंची पुलिस
जैसे ही इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। जहां बाबा राजपुरी के डेरे के संचालक और अन्य लोगों से पूछताछ की। अभी तक की जांच में बेटे का दान करने वाले दंपत्ति और डेरे के संचालकों की भूमिका संदिग्ध मान रही है। हालांकि जांच से पहले पुलिस इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कह रही है।
यह पढ़ें: Review of 7 Concerns: विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने की 7 सरोकारों की गहन समीक्षा
CCTV कैमरे की फुटेज से खुलेगा राज
कैथल में बाबा राजपुरी के डेरे में लगे CCTV कैमरे की फुटेज की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस पिछले 15 दिनों की फुटेज खंगाल रही है। कैथल जिले के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी