दर्दनाक कार हादसे में पुत्र तथा माता की मौत
BREAKING

दर्दनाक कार हादसे में पुत्र तथा माता की मौत

दर्दनाक कार हादसे में पुत्र तथा माता की मौत

दर्दनाक कार हादसे में पुत्र तथा माता की मौत

परिवार के अन्य चार लोग बुरी तरह घायल 

संगरूर 8 जुलाई  - कुमारदीप अश्क-  भयंकर किस्म के कार हादसे में एक ही परिवार ने अपने मुख्य सदस्य तथा माता को सदा के लिए गवा दिया घटना रात्रि की है जब शहर के नामवर व्पारी शंटी वधवा जो दिड़बा में कपड़े का धंधा करते थे तथा लम्बा समय टाटा मोबाइल से भी जुड़े रहे,अपने परिवार के साथ किसी समागम में समाना को जा रहे थे संगरूर से कुछ दूर गांव घाबदा में पीजीआई के पास उनकी कार सामने से आ रही एक अन्य गाड़ी से टकरा गई लोगो का कहना है सामने से आ रही थार गाड़ी अपना संतुलन गवा कर तेज रफ़्तार से उनकी गाड़ी से जा टकराई जिससे जोरदार टकर हुई कार में शंटी की मौके पर मौत हो गई, तथा अन्य पांच लोग उनकी बेटी,पत्नी माता तथा दो अन्य परिवार जन बुरी तरह घायल हो गए ,इसी बीच वहां से क्षेत्र की विधायक नरिंदर कौर भराज भी हाई वे से गुज़र रही थी उन्होंने बिना देरी किए घायलों को दाखिल करवाने तथा इस से सम्बंधित कार्यो में जुट गई बाद में हॉस्पिटल में शंटी वधवा की माता सीता देवी के भी चल बसने का समाचार आया उनके बाकि परिवार जनों को भी लुधिआना के दयानन्द मेडिकल  हॉस्पिटल में रेफेर किया गया है यहाँ उनका उपचार चल रहा है 
आज दोपहर को माता पुत्र दोनों का अंतिम संस्कार किया गया इस अवसर भारी संख्या में उमड़ी क्षेत्र की जनता ने नम आँखों तथा भारी मन से अलविदा कहा