कुछ युवा किसान आंदोलन में हुल्लड़बाजी करने जा रहे हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा: सुमित कुमार
- By Krishna --
- Monday, 19 Feb, 2024
Some young farmers are going to create ruckus in the movement, they will not be spared: Sumit Kumar
Some young farmers are going to create ruckus in the movement, they will not be spared: Sumit Kumar : जींद। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के साथ रविवार को जिला की विभिन्न खाप पंचायत प्रतिनिधियों तथा किसान संगठनों के स्थानीय नेताओं की विशेष बैठक हुई। यह बैठक स्थानीय गढ़ी थाना में सम्पन्न हुई। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक तथा खाप व किसान संगठन प्रतिनिधियों ने पंजाब के किसानों द्वारा दिल्ली कूच के मध्यनजर क्षेत्र में पूर्णतया शांति बनाए रखने तथा खाप व प्रशासन का आपसी तालमेल विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखना तथा जानमाल की सुरक्षा पुलिस का पहला एवं प्राथमिक दायित्व है और उसे वह मुस्तैदी के साथ निभाती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने की किसी को बिल्कुल इजाजत नहीं है और किसी भी प्रकार की गैर कानूनी व अराजक हरकत करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस पूर्णतया शक्ति से निपटेगा। उन्होंने कहा कि अमूमन देखने में आ रहा है कि किसान आन्दोलन की आड़ में कुछ असामाजिक एवं शरारती तत्व खालिस्तान जिंदाबाद जैसे नारे लगाकर माहौल बिगाडऩे की कोशिश करते है जो सरासर गलत है उन्हें किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा। ऐसा करना क्षेत्र की शांति को भंग तो करता ही है साथ ही जानमाल के नुकसान की आशंका बढ़ती है और ऐसे कुछ सिरफिरे शरारती तत्वों की नाजायज गतिविधियों से किसान भी बदनाम होता है। उन्होंने खाप प्रतिनिधियों, किसान नेताओं तथा आमजन साधारण व अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को समझाएं कि वे ऐसी गतिविधियों में भाग ना लें।
बैठक में मौजूद खाप व संगठन प्रतिनिधियों ने चल रहे किसान आन्दोलन की वजह से आमजन को हो रही परेशानी बारे पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया। मौजूद प्रतिनिधियों ने बताया कि जगह- जगह सडक़ पर नाकाबंदी होने से खेतों में आने- जाने, इंटरनेट बंद होने से विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करने की परेशानी हो रही है साथ ही नाकों पर किसानों को दुध व लस्सी की सेवा करने वाले ग्रामीणों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। उक्त समस्याओं के समाधान पर चर्चा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसान आन्दोलन के चलते नाकेबंदी की वजह से आमजन को हो रही परेशानी प्रशासन के संज्ञान में है और खेतों में आने- जाने की समस्या ना हो इसका यथासंभव समाधान करने की कोशिश की जाएगी, साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट की सेवाएं बंद होने से आ रही समस्या सभी के लिए बराबर है वह प्रशासन के संज्ञान में भी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आपातकालीन स्थिति के कारण ऐसा आदेश उच्च स्तर का है फिर भी यह बात उच्च अधिकारियों के संज्ञान में ला दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि लस्सी व दुध की सेवा करने वाले किसी व्यक्ति को पुलिस नहीं रोक रही लेकिन ऐसी सेवा के बहाने कुछ युवा आन्दोलन में हुल्लड़ बाजी करने की मंशा से आते है उन पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है।
बैठक में सर्वजातिय प्रधान कंडेला खाप ओमप्रकाश, प्रधान माजरा खाप गुरविन्द्र सिंह सन्धू, आजाद पालवां, भाकियू जिला प्रधान बारूराम रूपगढ़, समुन्दर सिंह फोर, रमेश कंडेला, प्रदेश प्रवक्ता भाकियू छज्जू राम कंडेला, सचिव सर्वजातिय खेड़ा खाप राममेहर बुड़ायन, पूर्व प्रधान दाडऩ खाप दलबीर सिंह, महासचिव रामपाल झील, पूर्व सरपंच डूमरखां राजकुमार, रमेश नम्बरदार मखंड, पूर्व सरपंच घसों खुर्द रामधन सहित अनेक खाप व किसान संगठन प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी किसान नेताओं एवं खाप प्रतिनिधियों ने एक सुर में क्षेत्र में शांति बनाए रखने में प्रशासन का हर लिहाज से सहयोग करने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे आन्दोलन की आड़ में की जाने वाली बचकाना एवं असामाजिक हरकत करने वाले शरारती तत्वों के मुखर विरोधी है और कोई भी खाप तथा किसान संगठन इन गतिविधियों में उनके साथ नहीं है। ऐसी हरकतों से निपटने तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में वे पूर्णतया प्रशासन के साथ है।
ये भी पढ़ें ...
ये भी पढ़ें ...
हरियाणा पुलिस के बर्बर हमले के शिकार सभी किसानों को सरकारी नौकरी दी जाए: सरदार सुखबीर सिंह बादल