अगर आप भी है Selfie Lover, तो जानले इन जगहों पर फोटो लेने से पड़ सकता है भारी जुर्माना
- By Sheena --
- Tuesday, 02 May, 2023
Some Places Of India Where Selfie Photo Not Allowed
No Selfie Zones in India: डिजिटल युग में एंड्राइड फ़ोन ने सबको टेक्नोलॉजी में काफी होशिआर कर दिया है। इन फ़ोन्स में सबसे आसान और अच्छी ख़ासियत यह है कि इसमें फोटो क्लिक करना इजी है। कोई भी नया फोन खरीदने से पहले कैमरे की क्वालिटी पर फोकस करता है और सेल्फी लेना तो आज इतना आम हो गया है कि मौका मिलते ही लोग सेल्फी क्लिक करने लग जाते हैं। मगर क्या आपको पता है कि भारत के कुछ हिस्सों में सेल्फी लेना मना है। आइए जानते हैं ऐसी कुछ जगहों के बारे में जहां सेल्फी लेना मना है।
Mount Abu: राजस्थान के इस खूबसूरत जगह को बनाएं घूमने के लिए पहली पसंद, हसीन नज़ारो का है भंडार यहां
रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेने की ना करें भूल
भारत में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी लेना आपको जेल तक पहुंचा सकता है। दरअसल सेल्फी का क्रेज की वजह से बहुत से लोग अपनी जान गवा बैठते थे। इसी को देखते हुए कुछ जगहों पर सेल्फी लेना मना है। ऐसे में आप अब से जब भी भारतीय रेलवे में यात्रा करें ट्रैक पर खड़े होकर सेल्फी लेने से पहले इस बाद को ध्यान में जरूर रखें।
कुंभ का मेला
कुंभ का मेला भारत के सबसे प्रसिद्ध मेलों में से एक है। हजारों-लाखों लोग इस मेले में शिरकत करते हैं। ज्यादा भीड़ को श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए ही कुंभ के मेले में सेल्फी लेना की अनुमति नहीं होती है।
लोटस टेंपल
भारत समेत पूरी दुनिया के कई टूरिस्ट प्लेसेस पर भी सेल्फी लेने की अनुमति नहीं है। उदाहरण के रूप में जब आप लोटस टेंपल के बाहरी क्षेत्र में फोटो क्लिक करेंगे तो कोई मना नहीं करेगा, लेकिन अंदर प्रेयर वाले स्थान पर सेल्फी लेना अलाउड नहीं है।
गोवा
दुर्घटनाओं से बचने के लिए गोवा में खड़ी चट्टानों और समुद्री चट्टानों जैसे खतरनाक स्थानों पर सेल्फी लेने मना है। कुछ समुंदरी तटों पर भी समय-समय पर फोटो खींचना मना हो जाता है। इसके अलावा आप वोटिंग पोल बुथ में भी सेल्फी क्लिक नहीं कर सकते हैं।